12वीं के बाद क्या करें, जिससे अच्छी कमाई हो! ये रहा इसका जवाब...
Jobs For 12th Pass: बारहवीं के बाद पैसा कमाना चाहते हैं तो ये ऑप्शन आपके लिए काम के साबित हो सकते हैं. डालिए इन पर एक नजर और देखिए आप क्या चुनना चाहेंगे.
Job Options For Class 12th Pass Candidates: कई बार हालातों की वजह से तो कई बार अपनी इच्छा से लेकिन कुछ कैंडिडेट्स को 12वीं के बाद ही नौकरी करनी पड़ती है. ये विचार मन में आते ही पहला सवाल ये उठता है कि इतनी कम एजुकेशन के साथ कोई काम मिलना मुश्किल है और मिल भी गया तो सैलरी अच्छी मिलना नामुमकिन है. अगर आप भी इसी कैटेगरी के हैं जिसे 12वीं के बाद काम की तलाश है लेकिन नहीं जानते कि आपके लिए क्या ऑप्शन उपलब्ध हो सकते हैं, तो इन विकल्पों पर डालिए एक नजर. अपनी रुचि और क्षमता के मुताबिक चुनाव कर सकते हैं.
एकेडमिक जॉब्स
इस कैटेगरी में मुख्य तौर पर पढ़ाई-लिखाई से संबंधित जॉब आते हैं. जैसे लिखने में रुचि और कमांड है तो कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते हैं. इसके अलावा बीपीओ, डेटा एंट्री ऑपरेटर और ट्यूटर के तौर पर भी काम किया जा सका है. इन सभी जॉब्स में महीने के 10 से 15 हजार रुपये तक कमाए जा सकते हैं जो बाद में 20 से 25 हजार तक आसानी से पहुंच जाता है.
पुलिस और आर्मी की जॉब
12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए पुलिस से लेकर इंडियन आर्मी तक में समय-समय पर भर्तियां निकलती रहती हैं. अगर आपको ऐसी किसी जॉब की तलाश है तो इन क्षेत्रों में ट्राय कर सकते हैं. इसके अलावा सीआरपीएफ, सीआईएसएफ वगैरह में भी समय-समय पर बारहवीं पास कैंडिडेट्स के लिए नौकरी निकलती हैं. इनकी खास बात ये है कि यहां सैलरी बढ़िया होती है. कुछ ही समय में महीने के 50 हजार रुपये तक कमाए जा सकते हैं.
गवर्नमेंट जॉब्स के लिए करें कोशिश
गवर्नमेंट जॉब भी एक ऑप्शन है जिसके लिए फॉर्म भर सकते हैं. एसएससी में सीएचएसएल, डीईओ, एलडीसी, स्टेनोग्राफर जैसे कई पद पर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहां महीने के 25 से 30 हजार रुपये तक कमाए जा सकते हैं. इसी कैटेगरी में इंडियन रेलवे, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में निकलने वाली नौकरियों पर भी नजर रखें.
यह भी पढ़ें: गर्मी के कारण बदली स्कूलों की टाइमिंग
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI