State Board Exams 2024 Date Sheet Update: साल खत्म होने वाला है और आखिरी महीना आज से शुरू हो गया है. जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, वैसे-वैसे बोर्ड परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं. इस साल दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले कैंडिडेट्स को एग्जाम शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार है. स्टेट बोर्ड से लेकर सेंट्रल बोर्ड तक के स्टूडेंट्स को मोटी तौर पर ये अंदाजा है कि परीक्षाएं कब से शुरू होंगी लेकिन सटीक जानकारी अभी नहीं मिली है. हालांकि कुछ राज्यों में डेटशीट जारी कर दी गई है. जानते हैं किस स्टेट बोर्ड की परीक्षा का क्या अपडेट है.


इन राज्यों ने घोषित की परीक्षा तारीखें


जहां अभी बहुत से राज्यों में परीक्षा तारीखें रिलीज नहीं हुई हैं, वहीं कुछ ने डेटशीट जारी कर दी है. गुजरात बोर्ड, मध्य प्रदेश बोर्ड, तमिलनाडु बोर्ड और महाराष्ट्र बोर्ड ने परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है.


गुजरात बोर्ड – गुजरात बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 11 मार्च 2024 से आयोजित होंगी. दसवीं की परीक्षाएं 22 मार्च तक और बारहवीं की परीक्षाएं 26 मार्च तक चलेंगी.


महाराष्ट्र बोर्ड – महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी के एग्जाम 1 से 26 मार्च 2024 के बीच आयोजित होंगे. एचएससी की परीक्षाएं 21 फरवरी से 19 मार्च 2024 के बीच ली जाएंगी.


तमिलनाडु बोर्ड  - टीएन बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 1 से 22 मार्च 2024 के बीच और 10वीं की परीक्षाएं 26 मार्च से 8 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित की जाएंगी.


झारखंड बोर्ड – झारखंड बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 6 फरवरी से 26 फरवरी 2024 के बीच आयोजित होंगी. पहली शिफ्ट में दसवीं के पेपर होंगे और दूसरी में बारहवीं के.


इन कैंडिडेट्स को है अभी इंतजार


बिहार बोर्ड से लेकर हरियाणा बोर्ड और जेके बोर्ड तक अभी कई स्टेट बोर्ड की परीक्षा तारीखें जारी नहीं हुई हैं. बिहार बोर्ड के एग्जाम फरवरी महीने में हो सकते हैं पर डेटशीट अभी नहीं आयी है. लेटेस्ट अपडेट के लिए secondary.biharboardonline.com पर जा सकते हैं. यूपी बोर्ड की भी प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें आ गई हैं लेकिन थ्योरी एग्जाम की डेटशीट अभी नहीं आयी है. 


यह भी पढ़ें: NIOS से लेकर IDBI तक यहां निकली हैं बंपर सरकारी नौकरियां 


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI