Step By Step Process To Apply For Student VISA: हर साल इंडिया से बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स डिग्री लेने विदेश जाते हैं. इसके लिए जिन चीजों की जरूरत पड़ती है उनमें से मुख्य है वीजा. बिना वीजा के किसी भी देश में प्रवेश नहीं किया जा सकता. जब आप स्टूडेंट होते हैं तो आपको छात्र वीजा के लिए अप्लाई करना होता है. एडमिशन किसी भी देश में हुआ हो, वीजा के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया तुलनात्मक एक जैसी रहती है. जानते हैं इसके लिए क्या प्रोसेस फॉलो करना होता है.


एसेप्टेंस लेटर


आपने जिस देश की जिस भी यूनिवर्सिटी, कॉलेज या स्कूल में एडमिशन लिया है वहां का एसेप्टेंस लेटर आपके पास होना चाहिए. ये पहला चरण है जिसके बाद आप वीजा के लिए फॉर्म भर सकते हैं पर पहले अथॉरिटी को ये बताना होता है कि एडमिशन हो गया है अब बाकी की औरचारिकताएं पूरी करनी हैं.


ऑनलाइन करें अप्लाई


अगले स्टेप में स्टूडेंट वीजा के लिए अप्लाई करना होता है. जिस देश में पढ़ाई के लिए जाना चाहते हैं, वहां की एम्बेसी से वीजा का फॉर्म ले सकते हैं. ये कई बार ऑनलाइन भी उपलब्ध हो जाता है. इसे लें और दिए गए डिटेल सही-सही भरें. अगर एप्लीकेशन ऑनलाइन उपलब्ध न हो तो जहां एडमिशन ले रहे हैं, वहां की एम्बेसी से इसे मंगवा लें. ये नियम हर जगह अलग-अलग हो सकता है.


ये डॉक्यूमेंट्स कर लें तैयार


एप्लीकेशन के साथ आपको जो डॉक्यूमेंट्स लगाने होंगे, वे हैं – वैलिड पासपोर्ट, यूनिवर्सिटी का एसेप्टेंस लेटर, एकोमडेशन का जो भी अरेंजमेंट हुआ है उसका प्रूफ, मेडिकल सर्टिफिकेट वगैरह. जिस कंट्री में आपने एडमिशन लिया है, अगर वहां की एम्बेसी कुछ और डॉक्यूमेंट्स मांग रही है तो वो भी तैयार करें. आवेदन के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जरूर लगाएं वर्ना आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है.


शुल्क भरें और आगे की तैयारी करें


प्रोसेस पूरा करने के बाद जो भी जरूरी शुल्क मांगा जा रहा हो, वो भरें और इंटरव्यू की तैयारी करें. आवेदन स्वीकार होने के बाद आपको वीजा इंटरव्यू के लिए जाना होगा. इसकी तैयारी ठीक से कर लें यहां आपसे किसी भी संबंध में जानकारी मांगी जा सकती है.


समय से शुरू कर दें तैयारी


वीजा एप्लीकेशन भरने के बाद इसके प्रोसेस होने का इंतजार करें और जब जवाब आ जाए तो आगे की तैयारी पूरी करें. कई बार इस प्रोसेस में समय लग जाता है इसलिए तैयारी समय से शुरू करें. यहां दी गई जानकारी देश के हिसाब से कुछ बहुत अलग हो सकती है, इसलिए बेहतर होगा कि आप जहां एडमिशन ले रहे हैं, वहां की एम्बेसी से इस बारे में पूरी जानकारी मांग लें. 


यह भी पढ़ें: कब खत्म होगा 13 लाख से ज्यादा सीयूईटी यूजी उम्मीदवारों का इंतजार, कब तक आएंगे नतीजे? 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI