अब छात्र-छात्राएं एक साथ दो डिग्री कोर्स कर सकेंगे. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने एक बैठक में कहा कि आयोग द्वारा बीते दिन की गई बैठक में एक साथ दो कोर्स करने के प्रावधान पर चर्चा की थी.  जिसके बाद अब यूजीसी ने छात्रों को एक ही समय में 2 शैक्षणिक कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि यह निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2022 के अनुरूप है, जो सीखने के लिए कई रास्तों को सुगम बनाने की आवश्यकता पर जोर देता है. इससे छात्र-छात्राएं कई स्किल्स विकसित होंगी. इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड़ का उपयोग किया जाएगा.


यूजीसी चेयरमैन ने कहा कि यूजीसी ने फिजिकल यूनिवर्सिटी के विभिन्न पाठ्यक्रमों को लेकर छात्रों को उनकी अनोखी क्षमता की पहचान करने में मदद करने के लिए नए दिशा-निर्देश तैयार किए गए हैं. उन्होंने कहा कि यह सभी क्षेत्रों में बहु-विषयक और समग्र शिक्षा प्रदान करेगा.


यूजीसी के दिशा-निर्देश
एक छात्र फिजिकल मोड में 2 पूर्णकालिक शैक्षणिक कार्यक्रमों को आगे बढ़ा सकता है, यह देखते हुए कि एक कार्यक्रम की कक्षा का समय दूसरे कार्यक्रम के साथ ओवरलैप न हो. इसके साथ ही फिजिकल मोड में न केवल 2 कोर्स, छात्र फुल-टाइम फिजिकल मोड में 1 कोर्स ऑनलाइन या ओपन, डिस्टेंस लर्निंग मोड में कर सकते हैं.  इसके अलावा छात्र एक ऑनलाइन कार्यक्रम को दूसरे ऑनलाइन कार्यक्रम के साथ भी आगे बढ़ा सकते हैं. यूजीसी की वेबसाइट पर कल एक घोषणा के बाद दिशा-निर्देश लागू किए जाएंगे.


BSEB 10th Compartment Exam 2022: बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा का टाइम टेबल, इस दिन से होगी परीक्षा


BPSC 67th CCE Prelims Exam 2022: बीपीएससी के प्रीलिमरी एग्जाम का कार्यक्रम घोषित, इस दिन होगी परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI