पौधों की देखभाल करने पर इस राज्य में कक्षा 8 से 12 वीं तक के छात्रों को एग्जाम में मिलेंगे Extra मार्क्स
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कक्षा 8 से 12 तक के उन स्टूडेंट्स को कुछ एक्सट्रा मार्क्स दिए जाएंगे जो पौधों की देखभाल और पोषण करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पड़ोसी क्षेत्रों के युवाओं को पैराग्लाइडिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी और इन गतिविधियों के संचालन के लिए एक क्लब बनाया जाएगा जिसका नाम महान खिलाड़ी मिल्खा सिंह के नाम पर रखा जाएगा.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को एक नई पॉलिसी की घोषणा की है जिसके मुताबिक कक्षा 8 से 12 तक के उन छात्रों को एक्स्ट्रा मार्क्स दिए जाएंगे जो पौधों की देखभाल और पोषण करेंगे. उन्होंने कहा कि फाइनल एग्जाम में कुछ एक्स्ट्रा मार्क्स का ये प्रोविजन राज्य के स्कूली शिक्षा बोर्ड के तहत आने वाले उन स्कूलों के छात्रों के लिए होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रोविजन के तौर-तरीकों पर जल्द ही काम किया जाएगा. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने ये घोषणा पंचकूला जिले में मोरनी पहाड़ियों के नेचर कैंप थपली और नेचर ट्रेल्स के मनोरम दृश्य में स्थित एक पंचकर्म वेलनेस सेंटर का उद्घाटन करने दौरान की.
पड़ोसी क्षेत्रों के युवाओं को पैराग्लाइडिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पंचकूला जिले के मोरनी पहाड़ी क्षेत्र में हॉट एयर बैलूनिंग, पैराग्लाइडिंग और राइडिंग वॉटर स्कूटर सहित एडवेंचर स्पोर्ट्स में भी भाग लिया. उन्होंने कहा कि पड़ोसी क्षेत्रों के युवाओं को पैराग्लाइडिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी और इन गतिविधियों के संचालन के लिए एक क्लब बनाया जाएगा.उन्होंने कहा कि क्लब का नाम महान खिलाड़ी मिल्खा सिंह के नाम पर रखा जाएगा, जिनका शुक्रवार को कोविड की वजह से निधन हो गया था.
इंटीग्रेटेड डेवलेपमेंट प्लान से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
उन्होंने कहा कि पंचकूला और उसके आसपास के क्षेत्रों के इंटीग्रेटेड डेवलेपमेंट प्लान से स्थानीय लोगों को रोजगार के कई अवसर मिलेंगे और पंचकूला को देश का सबसे विकसित शहर बनने में मदद मिलेगी.पंचकूला इंटीग्रेटेड डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट के तहत मोरनी पहाड़ियों में वन विभाग द्वारा ग्यारह नेचर ट्रेल्स विकसित किए गए हैं. बयान में कहा गया है कि स्थानीय युवा गाइड के रूप में काम करेंगे और पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति और परंपराओं और क्षेत्र के वनस्पतियों और जीवों के बारे में भी समझाएंगे
इस अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पर्यटन मंत्री कंवर पाल सहित अन्य लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें
Anna University ने री-एग्जाम और अप्रैल-मई सेशन की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए, ऐसे करें चेक
DRDO Recruitment 2021: अपरेंटिस के 7 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और प्रोसेस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

