IIT में एडमिशन लेना भारत में हर इंजीनियरिंग उम्मीदवार का लक्ष्य रहता है. हर कोई चाहता है कि उसे IIT का ब्रांड नाम शेयर करने का मौका मिले लेकिन नॉन टेक्निकल बैकग्राउंड से आने वाले छात्रों के पास क्या ऑप्शन हैं? तो बता दें कि नॉन टेक्निकल बैकग्राउंड के उम्मीदवार के पास भी अपनी च्वाइस के सब्जेक्ट को परस्यू करते हुए IIT में एडमिशन पाने का तरीका हैं. कई IITs आर्ट्स और कॉमर्स बैकग्राउंड वाले छात्रों के लिए डिजाइन, मैनेजमेंट और अन्य सब्जेक्ट्स में कोर्स ऑफर करते हैं.
बैचलर ऑफ डिजाइन एक चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है जो डिजाइन प्रिंसिपल्स, इमेज और फोटोग्राफी को सिखाता है. अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (UCEED) के जरिए उम्मीदवार इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा IIT बॉम्बे द्वारा आयोजित की जाती है और इसमें विज़ुअलाइज़ेशन और स्थानिक क्षमता, डिज़ाइन सोच और समस्या समाधान, अवलोकन और डिज़ाइन संवेदनशीलता, विश्लेषणात्मक और तार्किक तर्क, भाषा और रचनात्मकता, पर्यावरण और सामाजिक जागरूकता जैसे विषय शामिल होते हैं.
ये IITs ऑफर करते हैं BDes कोर्स
वर्तमान में, इस कोर्स को ऑफर करने वाले तीन IITs हैं, जिनमें IIT बॉम्बे (37 सीटें),IIT हैदराबाद (20 सीटें) और IIT गुवाहाटी (56 सीटें) शामिल हैं. IIT दिल्ली अगले एकेडमिक ईयर से BDes कोर्स ऑफर करेगा. इसके अलावा , इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग इंस्टीट्यूट, जबलपुर (66 सीटें) भी इस कोर्स को ऑफर करता है.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया- कोई भी उम्मीदवार जिसने 12वीं कक्षा पूरी कर ली है और 24 वर्ष से कम आयु का है, इस कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम दे सकता है.
मास्टर ऑफ डिजाइन (M.Des)
मास्टर ऑफ डिजाइन दो वर्षीय पोस्टग्रेजुएट कोर्स है जो डिजाइन कोर्सेज में विशेषज्ञता के लिए है जिसे ह्यूमैनिटी और कॉमर्स बैकग्राउंड वाले छात्रों द्वारा भी लिया जा सकता है. इच्छुक आवेदक CEED के जरिए IITs में M.Des कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. वर्तमान में, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग इंस्टीट्यूट, जबलपुर के अलावा 6 IITs हैं, जो M.Des कोर्स ऑफर करते हैं. यह कोर्स IIT बॉम्बे, IIT हैदराबाद, IIT गुवाहाटी, IIT दिल्ली, IIT गुवाहाटी और IIT कानपुर में ऑफर किया जाता है.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया- कोई भी उम्मीदवार जिसने कम से कम तीन साल का डिग्री, डिप्लोमा या पोस्टग्रेजुएट कोर्स पूरा कर लिया है, वह M.Des के लिए आवेदन कर सकता है. इसके अलावा, GD, आर्ट डिप्लोमा कार्यक्रम उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार भी CEED परीक्षा देने के लिए एलिजिबल हैं.
MA स्पेशलाइजेशन
मास्टर ऑफ आर्ट्स का दो वर्षीय स्नातकोत्तर कार्यक्रम भाषा, सामाजिक कार्य, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, भूगोल, दर्शन और अन्य जैसे स्पेशलाइजेशन के साथ पेश किया जाता है. इन कोर्सेज के सब्जेक्ट उम्मीदवारों द्वारा चुनी गई स्पेशलाइजेशन पर निर्भर करते हैं. वर्तमान में, इन कोर्सेज को ऑफर करने वाले केवल तीन IIT हैं, इनमें IIT गांधीनगर, IIT मद्रास और IIT गुवाहाटी शामिल हैं. इनमें से प्रत्येक IIT एमए में प्रवेश के लिए अपनी लिखित परीक्षा और साक्षात्कार प्रक्रिया आयोजित करता है.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया- IIT द्वारा प्रस्तावित MA कोर्स में एडमिशन पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी विषय से किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री पूरी करनी चाहिए. इसके अलावा जिस कॉलेज या कार्यक्रम में आप आवेदन करते हैं, उसका न्यूनतम प्रतिशत मानदंड हो सकता है.
मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA)
एमबीए में एडमिशन पाने के इच्छुक उम्मीदवार कई IITs द्वारा पेश किए जाने वाले मैनेजमेंट कोर्स को सर्च कर सकते हैं. इन कोर्सेज में एडमिशन कैट में उम्मीदवार के प्रदर्शन के बाद ग्रुप डिसकशन और पर्सनल इंटरव्यू राउंड के आधार पर दिया जाता है. वर्तमान में, IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT मद्रास, IIT रुड़की, IIT कानपुर, IIT धनबाद, IIT खड़गपुर और IIT जोधपुर सहित आठ IITs द्वारा MBA प्रोग्राम ऑफर किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें
IIM CAT 2021: कैट एग्जाम रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI