IIT JEE या JEE एडवांस देश के टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट – इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs) में एडमिशन के लिए भारत की सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओं में से एक है. हर साल लगभग 12 लाख छात्र JEE मेन के लिए उपस्थित होते हैं. जेईई एडवांस के लिए लगभग 2 लाख उम्मीदवारों का चयन किया जाता है. 23 आईआईटी में करीब 11000 सीटें हैं जो JEE एडवांस के जरिए भरी जाती हैं. इस प्रकार जेईई एडवांस भारत में सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में से एक है.


जल्द ही जेईई एडवासं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. वहीं परीक्षा की तारीख 3 अक्टूबर निर्धारित की गई है. ऐसे में जेईई एडवांस परीक्षा में उपस्थित होने जा रहे उम्मीदवारों के पास एग्जाम की तैयारी करने के लिए एक महीने से भी कम समय बचा है. JEE एडवांस को क्रैक करने के लिए यहां हम कुछ स्मार्ट Tips बता रहे हैं.


JEE एडवांस्ड में दो पेपर शामिल हैं
JEE एडवांस्ड परीक्षा में दो पेपर शामलि हैं. इसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा CBT यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के रूप में आयोजित की जाएगी. JEE एडवांस्ड के दोनों पेपर 3 अक्टूबर को आयोजित किए जाएंगे. पहला पेपर 9 से 12 की सुबह की शिफ्ट में और दूसरा पेपर दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक दूसरी शिफ्ट में आयोजित होगा.


टाइम मैनेजमेंट बेहद जरूरी है
एग्जाम कोई भी हो अगर आप टाइम मैनेजमेंट के साथ एग्जाम की तैयारी नहीं करेंगे तो सफलता कतई आपके हाथ नहीं लगेगी. इसलिए दिन के 24 घंटों को इस तरह मैनेज करें कि आप हर टॉपिक को पूरा टाइम दे सकें. एक्सपर्ट्स के मुताबिक JEE एडवांस में बेस्ट स्कोर के लिए एक दिन में 5 से 6 घंटे की सीरियस स्टडी बेहद जरूरी है.


स्पीड और एक्यूरेसी पर फोकस करें
एग्जाम में सभी सवालों को अटेम्प्ट करने के लिए अच्छी स्पीड के साथ एक्यूरेसी बेहद जरूरी है. उम्मीदवार इस बात को ध्यान में रखें कि एग्जाम  में प्रश्नों को सॉल्व करने के लिए सीमित समय ही मिलता है इसलिए उम्मीदवारों को निरंतर स्पीड बनाए रखनी होगी लेकिन एक्यूरेसी को भी ध्यान रखें. एग्जाम में निगेटिव मार्किंग भी है ये बिल्कुल न भूले.


मॉक टेस्ट सॉल्व करें.
JEE एडवांस की तैयारी को मजबूत बनाने के लिए मॉक टेस्ट सॉल्व करना बेहद जरूरी है. मॉक टेस्ट सॉल्व करने से उम्मीदवारों को एग्जाम पैटर्न का अंदाजा हो जाता है इसेक साथ ही कैंडिडेट्स को ये भी पता चल जाता है कि आप किन फील्ड में कमजोर हैं और किन टॉपिक्स पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. अपनी तैयारी को एनालाइज करने के लिए स्टूडेंट्स को मॉक टेस्ट सॉल्व करने चाहिए. हर मॉक टेस्ट के बाद सुधार के लिए एनालिसिस भी जरूर करें.


कुछ नया न शुरू करें
जिन सब्जेक्ट्स को आने छुआ भी नहीं है उन्हें लास्ट के दिनों में शुरू न करें. नया टॉपिक शुरू करने से आप कंफ्यूज हो सकते हैं. इसलिए अच्छा ये ही है कि कुछ भी नया शुरू न करें.


रिविजन को पूरा समय दें
एग्जाम में अब एक महीने से भी कम समय बचा है इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि उन्होंने अब तक जो भी पढ़ा है उसकी रिविजन शुरू कर दें. हर टॉपिक और सब्जेक्ट की रिविजन करें. अच्छा होगा कि आपने जो शॉर्ट नोट्स बनाए थे उनके तैयारी करें.
नोट- इन सबके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि परीक्षा नजदीक आने पर खुद को स्वस्थ और फिट रखें.


ये भी पढ़ें


मध्य प्रदेश: खुशखबरी, सरकार जल्द करेगी 1 लाख पदों पर भर्ती, मुख्यमंत्री ने किया एलान


दिल्ली: प्राइवेट स्कूल के 1.6 लाख स्टूडेंट्स ने सरकारी स्कूलों में लिया एडमिशन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI