अब 5वीं और 8वीं क्लास के छात्रों को किया जाएगा फेल, जान लें क्या है नया नियम
5वीं और 8वीं में पढ़ने वाले छात्रों को अब फेल किया जा सकेगा. ये नया नियम जल्द ही प्रभावी होगा. आइए जानते हैं क्यों इस रूल को बदला गया है.
शिक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए नए नियमों के तहत अब 5वीं और 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा में असफल होने पर फेल किया जा सकता है. इसके बाद उन्हें दो महीने के अंदर उन्हें फिर से परीक्षा का मौका दिया जाएगा. अगर वह इस परीक्षा में भी वे सफल नहीं हो पाते, तो उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा. ये नया प्रावधान पहले से लागू व्यवस्था में बदलाव है, जहां 8वीं कक्षा तक विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाता था.
दरअसल, वर्ष 2010-2011 से 5वीं और 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को खत्म कर दिया गया था, जिसके कारण विद्यार्थियों को अगली कक्षा में भेज दिया जाता था. भले ही उन्होंने परीक्षा में सफलता प्राप्त न की हो. इस व्यवस्था के चलते स्कूली शिक्षा का स्तर लगातार गिरता गया. जिससे 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम भी खराब आने लगे थे.
कब होगा लागू?
नए बदलाव के साथ राज्य सरकारों को अब यह अधिकार मिलेगा कि वे चाहे तो 5वीं और 8वीं कक्षा में बोर्ड परीक्षा आयोजित करवा सकती हैं. शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है, जिसे 'निशुल्क अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार संशोधन नियम 2024' के रूप में पहचाना जाएगा. यह नियम सरकारी राजपत्र में प्रकाशित होने के बाद तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं.
क्या है एक्सपर्ट्स की राय
नई शिक्षा नीति के लागू हो जाने के बाद शिक्षा प्राथमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा में कई बदलाव देखने को लगातार मिल रहे हैं. इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य छात्रों के अध्ययन स्तर को सुधारना और शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाना है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस नई नीति के माध्यम से शिक्षा के स्तर में सुधार होगा और छात्रों को अपने अध्ययन में गंभीरता से काम करने का अवसर मिलेगा.
यह भी पढ़ें: UGC NET दिसंबर परीक्षा 2024 का शेड्यूल हुआ जारी, 3 जनवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI