Study Abroad Tips: अगर आप विदेश में पढ़ाई की योजना बना रहे हैं तो जरा संभलकर. बिना बेहतर प्लानिंग किए विदेश में पढ़ाई करके भविष्य संवारने का आपका सपना अधूरा रह सकता है. इसके लिए आप यहां बताई गईं कुछ अहम बातों को फॉलो कर सकते हैं.


पूरी प्लानिंग और रिसर्च


विदेश में पढ़ाई के लिए आप अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार विश्वविद्यालयों को शॉर्ट लिस्ट करके उनके बारे में पूरी जानकारी जुटाएं. इसके बाद आवेदन प्रक्रिया, वीजा और डॉक्युमेंटेशन आदि को लेकर एजुकेशन काउंसलर की सलाह लें. इससे आपको काफी मदद मिलेगी. विदेश में पढ़ाई से पहले सेल्फ असेसमेंट बहुत जरूरी होता है. आप खुद के शैक्षणिक लक्ष्य और प्राथमिकताओं का मूल्यांकन करें.


विदेश में पढ़ाई के लिए वहां की संस्कृति से तालमेल और भाषा दक्षता में माहिर होना भी जरूरी है. यहां बजट का ख्याल भी रखना होगा. विदेश में पढ़ाई के दौरान ट्यूशन, आवास और रहन-सहन आदि पर कितना खर्चा आएगा? मुद्रा विनिमय यानी करेंसी एक्सचेंज से आपके बजट पर कितना असर होगा? वित्तीय बोझ को कम करने के उपाय क्या हो सकते हैं? ऐसे सभी सवालों के जवाब आपको पहले ही तलाशने होंगे.


परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं


दुनियाभर के ज्यादातर विश्वविद्यालय अपने यहां प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन करते हैं. प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन के बाद आपका पूरा ध्यान परीक्षा की तैयारी पर होना चाहिए. आपको परीक्षा पैटर्न आदि की जानकारी करके उचित अध्ययन सामग्री हासिल करनी होगी. इसके बाद आपकी मेहनत और अभ्यास आपको सफलता के दरवाजे तक ले जाएंगे.


वित्तीय सहायता के लिए प्रयास करें


प्रवेश परीक्षा में सफलता के बाद सभी संबंधित विश्वविद्यालय में तय समय सीमा के अंदर आवेदन करें. इसमें आपको अपने समस्त शैक्षणिक अभिलेख, अनुशंसा पत्र और परीक्षण स्कोर आदि की जानकारी देनी होगी. एडमिशन के बाद आप विश्वविद्यालय के टच में बने रहें. विश्वविद्यालय की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर अपनी स्वीकृति देने से पूर्व शर्तों-नियम आदि को सावधानीपूर्वक पढ़ें. आवश्यक दस्तावेज तैयार कर वीजा के लिए अप्लाई करें. वीजा आवेदन में देरी न करें, क्योंकि कई बार वीजा मिलने में काफी समय लग जाता है.


आपको वित्तीय सहायता जुटाने का भी प्रयास करना चाहिए. आप स्कॉलरशिप, सब्सिडी और लोन आदि के जरिए वित्तीय सहायता हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको इस विषय पर काफी रिसर्च करनी होगी. योग्यता आधारित स्कॉलरशिप के अलावा दूसरी स्कॉलरशिप भी हैं, जो आपके वित्तीय बोझ को कम करने में मदद कर सकती हैं.


बजट के मुताबिक हो आवास-खर्चे


विदेश जाने से पहले इंटरनेट पर मौजूद उन वेबसाइट्स, वेबिनार आदि का अध्ययन करना न भूलें, जिनमें संबंधित देश के सांस्कृतिक मानदंडों, कानूनों आदि के बारे में जानकारी दी गई है. यात्रा के दौरान जलवायु के हिसाब से कपड़े रखना न भूलें. हवाई यात्रा, उड़ान, ठहराव और हवाई अड्डे के बदलाव आदि के बारे में भी पूरी जानकारी लें. विदेश में पढ़ाई के दौरान आपका खर्च आपके बजट के मुताबिक होने चाहिए. इसके अलावा आपको अपने आवश्यक खर्चों का अनुमान लगाना होगा और इसके अनुसार ही अपना बजट बनाएं.


यह भी पढ़ें- UP Board Result 2024: पिछले सालों में किसने किया यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप? यहां देखें लिस्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI