एक्सप्लोरर
Advertisement
Subject-wise CBSE Date Sheet: विषयवार परीक्षा शेड्यूल आज ही होगी जारी - एचआरडी मंत्री निशंक
सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं के लिए नई परीक्षा डेट शीट या सीबीएसई एग्जाम टाइम टेबल (New CBSE Date Sheet or CBSE Time Table) आज 18 मई को जारी होगी.
Subject-wise CBSE 10th 12th Date Sheet (New): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education-CBSE) के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की विषयवार परीक्षा डेट शीट आज 18 मई 2020 को रिलीज की जाएगी. सीबीएसई सब्जेक्ट वाइज डेट शीट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट@ cbse.nic.in पर उपलब्ध रहेगी जिसे कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्र –छात्राएं चेक कर सकेंगें. इसकी जानकारी एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने दी.
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा डेट शीट इसके पहले 16 मई को भी जारी की जानी थी. परन्तु तकनीकी कारणों से इसे जारी नहीं किया जा सका था.
सीबीएसई और मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने इसके पहले यह घोषणा की थी कि सीबीएसई की कक्षा 10 वीं 12 वीं की शेष रह गई परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के मध्य आयोजित की जाएगी. इसके परीक्षा कार्यक्रम बाद में जारी किया जायेगा.
विदित है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उपायों और लॉकडाउन के कारण देश के सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे. तथा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 18 मार्च से स्थगित कर दी गई थी. उसके बाद सीबीएसई बोर्ड ने यह फैसला किया कि 10वीं की उत्तर- पूर्वी दिल्ली में दंगों के कारण रद्द हुई परीक्षाओं को छोड़कर शेष परीक्षाएं नहीं करवाई जाएगी. तथा कक्षा 12वीं के अब केवल 23 मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएँगी.
इसमें शामिल विषय निम्नलिखित हैं.
बिजनेस स्टडीज, जियोग्राफी, हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर, होम साइंस, सोशियोलॉजी,कंप्यूटर साइंस, इंफार्मेशन प्रैक्टिस ,इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी, अंग्रेजी इलेक्टिव, अंग्रेजी कोर, गणित, इकोनॉमिक्स, बायोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, फिजिक्स, अकाउंटेंसी, केमेस्ट्री.
स्मरण दिलादें कि मानव संसाधन विकास मंत्री ने महत्वपूर्ण प्रतियोगात्मक परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा पहले ही कर चुका है. जहाँ जेईई मेंस की परीक्षा 18 जुलाई, 20 से 23 जुलाई 2020 को और NEET परीक्षा 26 जुलाई को होनी है वहीँ जेईई एडवांस परीक्षा 23 अगस्त को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion