एक बार की गई गलतियों को न दोहराना और योजनाबद्ध तरीके से चलें तो आपको सफल होने से कोई रोक नही सकता. ये साबित किया है IAS प्रथम कौशिक (Pratham Kaushik) ने. पहली बार में उन्हें आईएएस (IAS) की परीक्षा में सफलता नहीं मिली, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और दूसरी बार में एग्जाम पास कर लिया.

अच्छी तैयारी के बाद भी हो गए थे फेल
IAS प्रथम कौशिक ने परीक्षा की तैयारी की, लेकिन मन में परीक्षा को लेकर कुछ धारणायें और डर बैठ गया. जिसके चलते अच्छी तैयारी के बाद भी वे परीक्षा (Exam) पास नहीं कर सके और फेल हो गए.

दूसरी बार में मिली सफलता
पहले अटेम्प्ट में की गईं गलतियों पर प्रथम ने ध्यान दिया. फिर एक योजना बनाई कि जो गलतियां पहले की हैं उन्हें अब नहीं करना. बस यही मूलमंत्र काम आ गया और उनकी योजना सफल हुई.  दूसरे अटेम्प्ट में उनकी मेहनत रंग लाई. उन्होंने UPSC क्लीयर कर IAS बनने के अपने सपने को पूरा किया. पहली बार की परीक्षा में जो उनके दिमाग और मन में जो भय था उसे उन्होंने दूर कर दिया था.

नींव करें मजबूत
प्रथम IAS एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यथियों को सलाह देते हैं कि परीक्षा की तैयारी के लिए पहले नींव मजबूत करें. छटवीं कक्षा से 12वीं कक्षा की NCERT किताबों को पढ़ें. सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए प्रतिदिन अखबार पढ़ने की आदत डालें. प्रथम कहते हैं कि और करेंट अफेयर्स के बेस को मजबूत करें साथ ही ऑप्शनल सब्जेक्ट का सिलेक्शन (Subject Selection) सोच समझकर करना करें.

योजनाबद्ध तरीका बनता है सफलता की सीढ़ी
प्रथम मानते हैं कि गलतियों को सुधर कर एक निश्चित योजना बनाकर पढ़ाई करें. पहले कठिन विषयों को पहले पढ़ें इसके बाद ही सरल विषयों की और बढ़ना चाहिए. क्योंकि जिस विषय में समस्या होगी उसे अधिक वक्त देना होगा. वेसे सभी विषयों पर कमांड होनी चाहिए.

सकारात्मक रखें नजरिया
IAS प्रथम का मानना है कि आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण हर अभ्यर्थी को रखना चाहिए.  पहली असफलता आपको सफल होने से रोक नही सकती इसलिए से घबराएं नहीं और निरंतर मेहनत करना जारी रखें. UPSC के दौरान सेल्फ स्टडी, आंसर रेटिंग प्रैक्टिस और रिविज़न को अपनाये. सफल होने के लिए ये तरीके काफी सहायक सिद्ध होते हैं.


इन पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका आज, अभी करें आवेदन


इन पदों पर इंटरव्यू के आधार पर मिलेगी नौकरी, जानें कौन हो सकते हैं शामिल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI