अगर आपके अंदर जुनून है तो आप क्या कुछ नहीं कर सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसी शख्सियत से रूबरू कराएंगे, जिन्होंने कुछ बड़ा करने की चाहत में माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनी से नौकरी छोड़ी और अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और आज वह इतनी कामयाब हैं कि महीने के लाखों रुपये कमाने के साथ-साथ लाखों की तादात में लोग उन्हें जानते हैं और अपना आइडियल मानते हैं. ये कहानी है मशहूर यूट्यूब टीचर श्रद्धा खापरा की.


1 अगस्त 1999 को हरियाणा के सोनीपत जिले के नाथूपुर गांव में जन्मी श्रद्धा की कहानी शिक्षा और दृढ़ संकल्प की शक्ति का प्रमाण है. अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ एक छोटे से एक कमरे के घर में पली-बढ़ीं श्रद्धा का बचपन ग्रामीण इलाकों में रहने वाले अन्य भारतीय बच्चों जैसा ही रहा. श्रद्धा को बचपन में टेलीविजन देखना और सिंगिंग, डांस और खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होना पसंद था.


श्रद्धा ने 9वीं क्लास में स्कूल में डिबेटिंग क्लास ज्वाइन की, जिससे उनके कम्युनिकेशन स्किल्स में काफी सुधार हुआ. श्रद्धा ने 10वीं कक्षा के बाद विज्ञान का चयन किया. उन्होंने 10वीं क्लास में 10 सीजीपीए और 12वीं क्लास में 94.4% नंबर हासिल किए.  फिर श्रद्धा ने नेताजी सुभाष टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (NSIT) से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और 2021 में 8.8 सीजीपीए के साथ ग्रेजुएशन पूरी की.


डीआरडीओ के लिए भी किया काम


श्रद्धा खापरा को 'माइक्रोसॉफ्ट वाली दीदी' या 'श्रद्धा दीदी' के नाम से भी लोग जानते हैं. देश भर के लाखों छात्रों के लिए वह एक प्रेरणा हैं. अपने कॉलेज टाइम पर श्रद्धा ने कोडिंग के प्रति अपना जुनून जगाया. जिसके बाद उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में दो इंटर्नशिप हासिल की और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के लिए काम किया. बाद में उन्हें माइक्रोसॉफ्ट ने उन्हें फुल-टाइम ऑफर दिया.


लाखों में हैं सब्सक्राइबर


श्रद्धा ने माइक्रोसॉफ्ट में एक हाई सैलरी वाली जॉब होने के बावजूद समाज के लिए कुछ करने के बारे में सोचा. उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला किया और अपना यूट्यूब चैनल 'अपना कॉलेज' लॉन्च किया. इस चैनल पर अब 5.73 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं. श्रद्धा कोडिंग, एप डेवलपमेंट से लेकर मशीन लर्निंग तक की जानकारी आसान लहजे में समझा देती हैं. आज यूट्यूब से वह काफी अच्छी कमाई भी कर रही हैं. वह महीने के लाखों रुपये इस प्लेटफार्म से कमाती हैं.


यह भी पढ़ें- ​कहानी यूट्यूब की सबसे मशहूर शिक्षकों में से एक हिमांशी सिंह, आज महीने के लाखों कमा रहीं


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI