इंटरनेट की मदद से बिना कोचिंग के पहले ही प्रयास में अक्षय ने क्लियर की यूपीएससी परीक्षा, जानिए सक्सेस मंत्र
आईएएस अक्षय की यूपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को सलाह है कि वह टॉपर्स के इंटरव्यू देखें. परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थी मॉक टेस्ट दें और राइटिंग प्रैक्टिस करें.
हर वर्ष लाखों अभ्यर्थी यूपीएससी की परीक्षा देते है और बहुत कम ऐसे अभ्यर्थी होते है, जो पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा को पास कर पाते है. साथ ही उनमें से कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी होते है जो बिना कोचिंग के ही परीक्षा पास करते है. ऐसे ही एक मिसाल भरे अभ्यर्थी की हम बात करने वाले हैं. जिन्होंने बिना कोचिंग के सिर्फ इंटरनेट की मदद से पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की. हम बात कर रहे हैं आईएएस अक्षय अग्रवाल (IAS Akshay Agarwal) की.
अक्षय ने सेल्फ स्टडी (Self-Study) से वर्ष 2018 में यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया 43 वीं रैंक हासिल की. यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को अक्षय तीन सलाह देते हैं. ऑनलाइन रिसोर्स (इंटरनेट) बहुत महत्त्वपूर्ण है. यूट्यूब की मदद से अभ्यर्थी किसी भी विषय को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं. यूपीएससी (UPSC) की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को टॉपर्स के ब्लॉग पढ़कर परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए. यूपीएससी की प्रिपरेशन के लिए बनाई गईं वेबसाइट्स की मदद से अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. अक्षय कहते है की यूपीएससी की परीक्षा के लिए ऑप्शनल सब्जेक्ट (Optional Subject) का चयन अभ्यर्थी को बेहद सोच समझकर करना चाहिए. अभ्यर्थी को अपना सिलेबस खत्म करने के लिए टाइम लिमिट सेट कर लेनी चाहिए. जिससे की रिवीजन के लिए अभ्यर्थी (Applicant) को अच्छा समय मिल सके.
परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थी मॉक टेस्ट और आंसर राइटिंग प्रैक्टिस (Mock Test & Writing Practice) की मदद ले सकते है. मॉक टेस्ट प्रीलिम्स एग्जाम के लिए और टेस्ट सीरीज मैन एग्जाम में बेहतर रिजल्ट्स लाने में सहायक साबित हो सकते है. बिना कोचिंग के तैयारी करने को लेकर अक्षय कहते है की किताबों की मदद से साथ ही टॉपर्स के इंटरव्यूज देख कर भी अभ्यर्थी तैयारी कर सकते है जरूरी नहीं की गाइडेंस के लिए कोचिंग की मदद ली जाए.
अक्षय कहते है की परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को टाइम स्टेटरजी बनानी चाहिए इससे छात्र दिन, सप्ताह और महीने के हिसाब से तैयारी कर सकते है. साथ की कोचिंग का विरोध करते हुए अक्षय कहते है की छात्र अगर ठीक ठंग से रिसर्च करे तो उनको सारे रिसोर्सेज इंटरनेट पर मिल सकते है, इससे छात्र कोचिंग के पैसे और समय दोनों बचा सकते है.
ICSI CS का रिजल्ट कल होगा जारी, इस साइट पर करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI