Success Story of IAS: यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं, लेकिन कुछ ही उम्मीदवारों को इसमें सफलता मिलती है. आज हम बात कर रहे हैं, एक ऐसी महिला आईएएस की जिसने अपने सपने के लिए जी-जान लगा दी और यूपीएससी परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की.


अनु हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हैं, उन्होंने 2017 यूपीएससी में 2 रैंक हासिल की. अनु के पिता ह्यूमन रिसोर्स ऑर्गनाइजेशन के रूप में कार्यरत हैं. साथ ही अनु की मां गृहिणी हैं. स्कूली शिक्षा पूर्ण करने के बाद अनु ने डीयू के एक कॉलेज में प्रवेश लिया और फिजिक्स में डिग्री हासिल की. कॉलेज की पढ़ाई समाप्त हो जाने के बाद उनका चयन आईसीआईसीआई म्यूचुअल फंड में हो गया. उन्होंने करीब 2 वर्षों तक मुंबई में स्थित आईसीआईसीआई में काम किया. इसके बाद साल 2012 अनु गुरुग्राम आ गईं और शादी के बंधन में बंध गईं.


अनु को स्कूली शिक्षा के दौरान सभी सिविल सर्विस परीक्षा में भाग लेने के लिए कहते थे, लेकिन अनु का मानना था कि इस परीक्षा में भाग लेने से पहले उन्हें अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है. इसके लिए पहले उन्होंने नौकरी की और फिर सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने का मन बना लिया. अनु कहती हैं कि उनके मामा  और उनके भाई ने उन्हें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. जिसके चलते साल 2016 में अनु ने नौकरी छोड़ दी और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गईं.


​​​UPPCL Jobs 2022: यूपीपीसीएल में होगी कैंप असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, 85 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी, इस दिन से कर पाएंगे आवेदन


अनु को पहले प्रयास में असफलता हाथ लगी, प्रथम प्रयास में सफलता न मिलने के पीछे समय की कमी होना एक बड़ी वजह रही. इसके बाद उन्होंने तैयारी पर और ज्यादा फोकस किया. उन्होंने अपने बच्चे से दूर रहकर यूपीएससी की तैयारी की. दूसरे प्रयास में अनु के हाथ सफलता लगी. दूसरे प्रयास में दूसरी रैंक हासिल की.


​Books for IAS: आईएएस बनने का देख रहे हैं सपना, इन किताबों से करें तैयारी, पहली बार में ही मिलेगी सफलता!


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI