कई दिक्कतों का सामना करते हुए C Vanmathi बनीं IAS अधिकारी, जानें सफलता की कहानी
सी. वनमती ने कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद अपने परिवार को आर्थिक मदद देने के लिए प्राइवेट बैंक में नौकरी भी की.
आईएएस अफसर सी. वनमती को बचपन में आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ा था. इसी कारण उन्हें पशु-पालन में हाथ बटाना पड़ा. वे खुद भैंस चराने के लिए जाया करती थी, लेकिन उन्होंने पढ़ाई नहीं छोड़ी और आईएएस अफसर बनकर सब के लिए एक मिसाल प्रस्तुत की. सी. वनमती, तमिलनाडु के इरोड जिले की रहने वाली बिल्कुल साधारण परिवार से बिलोंग करती है और उनकी फैमिली की आर्थिक स्थिति भी ज्यादा अच्छी नहीं थी. उनके परिवार में पशु का काम होता था और वनमती भी पशुओं का काम करती थी.
सी. वनमती बताती है कि उन्हें दो चीजों ने काफी प्रेरित किया. पहली उनके होम टाउन की जिला कलेक्टर जिन्हें देखकर वनमती काफी प्रभावित हुईं. इसके अलावा उन्होंने गंगा यमुना सरस्वती नाम का सीरियल देखा, जिसमें एक्ट्रेस आईएएस अफसर होती है. इन्ही को देख कर के वनमती ने निर्णय लिया कि उनको भी आईएएस अफसर बनना है. 12वीं के बाद सी. वनमती के रिश्तेदारों ने उनकी शादी के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया, लेकिन उन्होंने शादी से साफ इनकार कर दिया, क्योंकि उन्हें आईएएस अफसर बनना था. वनमती के फैसले का उनके परिवार ने साथ दिया और उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी.
सी. वनमती ने कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया और इसके बाद अपने परिवार को आर्थिक मदद देने के लिए प्राइवेट बैंक में नौकरी करना शुरू किया. अपने आईएएस बनने के सपने को नहीं छोड़ा और परीक्षा की तैयारी करती रही. सी वनमती को पहले प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता नहीं मिली, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और वर्ष 2015 में दूसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा को क्लियर कर लिया. जब परीक्षा के परिणाम घोषित हुए तब वनमती अपने पिता के साथ अस्पताल में थी, जिन्हें रीढ़ की हड्डी में चोट लगने के बाद भर्ती कराया गया था. वनमती ने पिता की देखभाल करते हुए ही इंटरव्यू दिया और सफलता प्राप्त की.
बिना कोचिंग सलोनी ने क्लियर की यूपीएससी परीक्षा, जानें टिप्स
आईएएस होने के साथ-साथ भरतनाट्यम डांसर के रूप में जानी जाती हैं ये अफसर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI