यूपीएससी की तैयारी करने वालों के लिए मिसाल हैं गरिमा अग्रवाल, पहले प्रयास में आईपीएस और दूसरे प्रयास में बनीं आईएएस
गरिमा ने प्रथम प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की थी, लेकिन उन्हें आईपीएस अलोट हुआ था. जिसके बाद उन्होंने एक बार फिर परीक्षा देने का निर्णय लिया.

हर साल लाखों अभ्यर्थी यूपीएससी की परीक्षा देकर अपनी किस्मत को आजमाते है. काफी कम छात्र ही इसमें सफलता प्राप्त कर पाते है और कुछ छात्र मिसाल बनकर सामने आते है. ऐसी ही एक अभ्यर्थी की कहानी हम बताने वाले हैं, जिसका नाम है गरिमा अग्रवाल (Garima Agarwal). गरिमा मध्य प्रदेश के खरगोन की रहने वाली है. वे पढ़ाई में शुरू से ही काफी अच्छी रही हैं, उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई खरगोन के सरस्वती विद्या मंदिर से की. जहां वे 12वीं क्लास में 89 प्रतिशत लाने में सफल हुईं. फिर उन्होंने जेईई की परीक्षा उत्तीर्ण की ओर आईआईटी हैदराबाद (IIT Hyderabad) में एडमिशन लिया.
जर्मनी में इंटर्नशिप करने के बाद वे नौकरी करने विदेश नहीं गई और उन्होंने अपने देश में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी करने का निर्णय लिया. डेढ़ साल तैयारी करने के बाद उन्होंने यूपीएससी सीएसई की परीक्षा 2017 में दी और 240वीं रैंक हासिल की और आईपीएस (IPS) के लिए चुनी गईं. लेकिन गरिमा का लक्ष्य तो आईएएस बनने का था, जिसके लिए उन्होंने 2018 में फिर से यूपीएससी की परीक्षा दी और 40वीं रैंक हासिल करके आईएएस (IAS) बनने के सपने को पूरा किया.
ऐसे करें तैयारी
यूपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों से गरिमा कहती हैं कि यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के लिए प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू की तैयारी एक साथ ना करके अलग-अलग करें. साथ ही रिवीजन बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि परीक्षा को क्लियर करने के लिए सबसे जरूरी चीज 'धैर्य और निरंतरता' है. तैयारी के दौरान उन लोगों के संपर्क में रहें जिनसे आपको प्रेरणा और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती हो.
ICAI CA Exam 2022 के लिए करें रजिस्ट्रेशन, यहां है परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी
बैंकिंग सेक्टर में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, इस बैंक में निकली वैकेंसी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

