​UPSC की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यूं तो काफी लोगों की कहानियां है जिनसे वह प्रेरणा ले सकते हैं. लेकिन इनमें काफी परीक्षार्थियों की कहानी बेहद संघर्षपूर्ण है. वे काफी असफलताओं का सामना करते हुए भी हार नहीं मानते और निरंतर प्रयास करते रहते है और सफलता हासिल करते हैं. यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए ऐसी ही मिसाल है यूपीएससी 2020 परीक्षा में AIR-6 हासिल करने वालीं केरल की मीरा के (Meera K).


मीरा ने केरल (Kerala) के त्रिशूर स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की डिग्री हासिल की है. बीटेक कंप्लीट करने के बाद मीरा ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. ये सफर मीरा के लिए आसान नहीं था. उन्होंने तीन बार असफलताओं का सामना किया फिर चौथी बार में सफलता हासिल की. यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों से मीरा कहती हैं कि सबसे पहले उन्हें प्रीलिम्स की परीक्षा पर ध्यान देना चाहिए साथ ही आस पास होने वाली घटनाओं की करंट अफेयर्स (Current Affairs) के माध्यम से जानकारी रखनी चाहिए.


अपनाएं पॉजिटिव एप्रोच
अभ्यर्थियों को एनसीईआरटी की किताबें जरूर पढ़नी चाहिए.  इनसे तैयारी करने में काफी मदद मिलती है. अभ्यर्थियों को पढ़ने के साथ साथ अपने खुद के नोट्स भी तैयार करने चाहिए उनसे रिवीजन करने में काफी मदद मिलती है.मीरा कहती हैं की निरंतर अभ्यास और मेहनत के साथ सिलेबस और स्टडी मैटेरियल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए हो सकता है आपके हाथ भी असफलताएं लगे. लेकिन हार न मानते हुए खुद पर मेहनत करके प्रयास करते रहना चाहिए.


तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों से वे कहती है कि हर दिन का लक्ष्य तय करें और उस पर काम करें, प्लानिंग करें और अपनी मेहनत, प्लानिंग और रिवीजन के साथ आगे बढ़ें. मीरा का कहना है कि बेहतर प्लानिंग और पॉजिटिव एप्रोच से ही छात्र सफलता हासिल कर सकते है.


जानिए कैसे करनी चाहिए बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी, ऐसे हासिल कर सकते है अच्छे मार्क्स


​UPSC इंटरव्यू क्वेश्चन: इंसान के शरीर का कौन सा अंग हर दो महीने में बदलता रहता है?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI