देश की सेवा करने का जुनून हर व्यक्ति में होता है लेकिन ऐसा बहुत ही कम देखा जाता है उसके लिए व्यक्ति अपनी अ​​च्छी खासी नौकरी छोड़ कर आए लेकिन राजस्थान के प्रेम प्रकाश मीणा ने कुछ ऐसा ही किया. उन्होंने विदेश में अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़ी और देश की सेवा करने के लिए छोड़ दी. राजस्थान के अलवर जनपद के प्रेम प्रकाश मीणा ने जयपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की, फिर IIT मुंबई से MTech किया. 10 सालों तक इंटरनेशनल ऑयल और गैस कंपनियों में उन्होंने काम भी किया, लेकिन 2015 में वह लौटकर भारत आ गए. यहां से उनका आईएएस बनने का सफर शुरू हो गया.


यूपीएससी के पहले प्रयास में उन्होंने सफलता हासिल की और उन्हें इनकम टैक्स ऑफिसर के रूप में पोस्टिंग मिली लेकिन उन्हे आईएएस अफसर ही बनना था, इसलिए उन्होंने दूसरा बार प्रयास किया और AIR-102 प्राप्त की. उत्तर प्रदेश कैडर के बस्ती तहसील में प्रोबेशनर के रूप में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद हाथरस जिले में जॉइंट मजिस्ट्रेट के रूप में उनकी जॉइनिंग हुई. इस वक्त वे चंदौली जिले में कार्यरत है. आईएएस मीणा ने अपनी सोसाइटी की परेशानियों का समाधान निकालने के लिए 'न्याय आपके द्वार' योजना की शुरुआत भी की. समस्या मिलते ही वे खुद लोकेशन जाते हैं और मामले का निष्कर्ष निकालते हैं.


आईएएस मीणा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आते है. वे अपनी सेल्फ वीडियोज़ बनाकर यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को सलाह भी देते है. इन वीडियोज़ के माध्यम से वे सिविल सर्विस के एग्जाम में पूछे जाने वाले कई विषयो पर अभ्यर्थियों से चर्चा करते हैं. परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए वे कहते है की अभ्यर्थियों को टाइम मैनेज करना आना बहुत जरूरी है.


​UPSSSC ने आबकारी कांस्टेबल भर्ती 2016 के परिणाम किए जारी, यहां देखें नतीजे


​​इस राज्य के वन विभाग ने निकाली हजारों पदों पर वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI