Success Story Of IAS Topper Chahat Bajpai: यूपीएससी सिविल सर्विसेस की जब चर्चा होती है तो बाकी विषयों के साथ ऐस्से विषय की तैयारी पर खासा जोर दिया जाता है. ऐसा इसलिए कि अक्सर कैंडिडेट्स इसे इग्नोर कर देते हैं और वे परीक्षार्थी जो इस परीक्षा में अच्छे अंक पा चुके हैं, उनका अनुभव कहता है कि एग्जाम में बढ़िया अंक पाने के लिए निबंध विषय पर विशेष ध्यान दें. इस विषय की खास बात यह है कि इसकी तैयारी के लिए बहुत मेहनत नहीं चाहिए, बस कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप इसमें अच्छा स्कोर कर सकते हैं.
कुछ ऐसे ही विचार है साल 2018 की टॉपर चाहत बाजपेयी के. चाहत ने अपने तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की और इसके पहले दो बार असफल हुईं. हालांकि तीसरी बार में चाहत सीधा टॉपर बनीं और अपना मन-पसंद आईएएस पद पाया. दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिए इंटरव्यू में चाहत ने बढ़िया निबंध कैसे लिखें, इस विषय पर अपना अनुभव साझा किया.
अलग होता है यूपीएससी सीएसई का निबंध –
चाहत तैयारी के विषय में बात करने से पहले स्टूडेंट्स के मन का एक डाउट खत्म करना चाहती हैं कि इस पीरक्षा के निबंध को पिछले निबंधों से कंपेयर न करें. यहां एक बढ़िया ऐस्से का मतलब आपके अभी तक के निबंधों से बहुत अलग होता है. यूपीएससी आपसे जो चाहता है और जिसे लिखने पर बढ़िया अंक मिलते हैं, उसके लिए आपको बकायदा अलग से तैयारी करनी होगी. पिछले साल के पेपर्स देखें और यह समझें कि एक अच्छा ऐस्से होता क्या है. उसके सारे भागों पर गौर फरमाएं, उसे कैसे फ्रेम किया जाता है, यह सीखें.
एक बात और आज के पहले आपकी राइटिंग स्किल्स कितनी भी अच्छी रही हों, या आप ब्लॉग वगैरह कुछ भी लिखते रहे हों, लेकिन इसकी तैयारी आपको एक नौसिखिए की तरह ही करनी होगी. अपने पिछले अनुभव के आधार पर कोई मुगालता न पालें, वरना मुंह की खाननी पड़ेगी.
एक अच्छा निबंध लिखने के लिए आपको अभ्यास की जरूरत होगी. इसलिए रोज एक ऐस्से लिखकर या जैसे भी आपको सुविधा हो वैसे निबंध लिखने का अभ्यास जरूर करें. इस दौरान एक बात का ख्याल और रखें कि निबंध में वह लिखें जो पूछा गया है, न की वह जो आपको आता है. विषय से न भटकें.
यहां देखें चाहत बाजपेयी द्वारा दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू -
चाहत की सलाह –
चाहत अच्छे निबंध लिखने के टिप्स देते हुए कहती हैं कि उसी विषय का चुनाव करें जिसमें आप खुद को अच्छे से एक्सप्रेस कर सकते हों. इसे कैसे लिखेंगे और कौन-कौन से प्वॉइंट डालेंगे यह पहले ही फ्रेम कर लें और एक जगह लिख लें. निबंध लिखते समय सिंपल भाषा का प्रयोग करें, न की बहुत सजावटी भाषा का. जब बात आगे बढ़ाएं तो यह भी ध्यान रहे कि एक पैराग्राफ का कनेक्ट दूसरे से न टूटे. आपकी बात फ्लो में आगे बढ़नी चाहिए.
जब निबंध लिखने का अभ्यास करें तो कुछ कोट्स, एनिकडोट्स आदि तैयार कर लें जिनका इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर कर सकें. हालांकि एक बात का ख्याल रखें कि केवल इसलिए इनका प्रयोग न कर दें क्योंकि आपके पास कुछ कोट्स तैयार हैं. विषय से संबंधित हों तभी उनका प्रयोग करें.
तैयारी के समय पिछले साल के पेपर देखें. आप उनसे जान पाएंगे कि पिछले सालों में किन विषयों पर निबंध लिखने को आए हैं. कई बार कुछ सब्जेक्ट्स रिपीट भी हो जाते हैं. ऐसे विषयों को आप पहले से तैयार कर सकते हैं. निबंध की शुरुआत और अंत खासतौर पर प्रभावी करें और बात समाधान के साथ खत्म करें, मुद्दे उठाकर नहीं. इन कुछ बातों का ध्यान रखकर आप भी निबंध में बढ़िया अंक पा सकते हैं.
IAS Success Story: तीन प्रयास तीनों में सफल पर नहीं रुके अभिषेक जब तक मिल नहीं गया IAS का पद
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI