Success Story Of IAS Topper Pradeep Singh: सोनीपत, हरियाणा के प्रदीप सिंह सही मायने में यूपीएससी टॉपर हैं क्योंकि साल 2019 की परीक्षा में उन्होंने पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है. वे अपने सेलेक्शन को लेकर तो आशावान थे पर यह रैंक उनके लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं थी. दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिए साक्षात्कार में प्रदीप कहते हैं कि, जब रिजल्ट आया और उन्हें बताया गया कि उन्होंने टॉप किया है तब उन्हें यकीन नहीं हुआ कि यह खबर सच है. प्रदीप टॉपर होने के साथ ही ऐसे कैंडिडेट्स के लिए एक बड़ा उदाहरण हैं जिन्हें लगता है कि अगर उनकी स्कूलिंग या उच्च शिक्षा किसी बड़ी जगह से नहीं हुई है तो यह उनकी सफलता की राह में रोड़ा बनेगी. इसके अलावा प्रदीप उन कैंडिडेट्स के लिए भी उदाहरण पेश करते हैं जिन्हें लगता है कि नौकरी के साथ परीक्षा की तैयारी नहीं की जा सकती. प्रदीप ने इन दोनों कंडीशंस के बावजूद न केवल यूपीएससी परीक्षा में सफलता पायी बल्कि पूरे देश में सबसे अधिक नंबर पाकर रैंक वन लाने में कामयाब हुए. यह अधिकतर स्टूडेंट्स के लिए एक सपना ही होता है. आज जानते हैं कैसे प्रदीप ने सच किया यह मुश्किल सपना.


  आप यहां प्रदीप सिंह द्वारा दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिए इंटरव्यू का वीडियो भी देख सकते हैं




प्रदीप की शुरुआती पढ़ाई –


प्रदीप सोनीपत हरियाणा के रहने वाले हैं. उनके पिता किसान हैं और माता गृहणी. प्रदीप से बड़ा एक भाई और एक छोटी बहन है और कुल पांच लोगों का उनका परिवार है. प्रदीप की स्कूलिंग सोनीपत के ही शम्भू दयाल मॉर्डन स्कूल से हुई और इसके बाद उन्होंने वहीं के एक कॉलेज से इंजीनयरिंग की. इस बीच प्रदीप एसएससी की तैयारी भी कर रहे थे. इस परीक्षा में उनका चयन हुआ और वे इनकम टैक्स ऑफिसर के रूप में दिल्ली में काम करने लगे. यहां उन्होंने चार साल काम किया. इस नौकरी के दौरान उन्हें लोगों की समस्याओं से रूबरू होने का मौका मिला और उन्होंने सोचा कि किसी बड़े पद पर जाकर इन समस्याओं का हल निकालना चाहिए. इसी सोच के साथ उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की. इसमें उनके परिवार का भी पूरा सहयोग रहा.


नहीं छोड़ी नौकरी –


प्रदीप ने नौकरी के साथ ही यूपीएससी की तैयारी करने का कठिन निर्णय लिया था. जाहिर सी बात है फैसला उनका था तो इसकी कठिनाइयां भी उन्हीं की थी. नौकरी के साथ तैयारी करने में उन्हें काफी समस्या हुई पर उन्होंने कभी हार नहीं मानी. इस सफर में पैर कभी थके भी तो पिता और दोस्तों के सहयोग से वे दोबारा उठ खड़े हुए. प्रदीप मानते भी हैं कि इस परीक्षा की तैयारी में हार्डवर्क और पेशेंस सबसे ज्यादा काम आते हैं. खैर प्रदीप ने परीक्षा दी और पहले दो प्रयासों में उनका प्री भी क्लियर नहीं हुआ. तीसरे प्रयास में प्रदीप की गाड़ी थोड़ा आगे बढ़ी और उन्होंने 260वीं रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा पास की. इस रैंक के अंतर्गत उन्हें इंडियन रेवेन्यू सर्विस एलॉट हुई, जिसके अंडर उनकी ट्रेनिंग चल रही थी जब उन्होंने अपना चौथा अटेम्पट दिया और इस बार इतिहास रच दिया. साल 2019 में प्रदीप न केवल चयनित हुए बल्कि ऑल इंडिया टॉपर भी बने.


 


प्रदीप की सलाह –


दूसरे कैंडिडेट्स को सलाह देते हुए प्रदीप इंटरव्यू में आगे कहते हैं कि प्री, मेन्स और इंटरव्यू तीनों परीक्षाओं को अलग-अलग करके देखें और तीनों की तैयारी अलग ही करें. अगर आप लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं तो बात अलग है आप पहले ही बेसिक्स पढ़ चुके होंगे वरना शुरुआत बेसिक्स से करें. एक साल का समय लेकर चल रहे हैं तो पहले छः महीने में प्री का कुछ हिस्सा समझने के बाद मेन्स की तैयारी करें और किताबें खत्म करके आंसर राइटिंग प्रैक्टिस शुरू कर दें. प्रदीप मानते हैं कि एंड में जब प्री परीक्षा हो जाती है उसके बाद इतना समय नहीं बचता कि मेन्स का पूरा सिलेबस भी रिवाइज हो जाए और आंसर राइटिंग प्रैक्टिस भी हो जाए. इसलिए इसे पहले से तैयार करके रखें. मेन्स करने के बाद जब छः महीने एंड के बचें तो उनमें प्री की तैयारी करें. बीच-बीच में मेन्स भी देखते रहें पर जब केवल तीन महीने रह जाएं तो पूरी तरह प्री पर आ जाएं. कुल मिलाकर प्रदीप का मानना है कि अगर मेन्स की तैयारी पहले ठीक से नहीं हुई है तो प्री और मेन्स के बीच के समय में इसे अच्छे से नहीं किया जा सकता.


मेन्स में मुख्यतः आंसर राइटिंग पर फोकस करें और देखें कि अच्छा आंसर कैसे लिखा जा सकता है. रही बात साक्षात्कार की तो इसके लिए डैफ यानी अपने डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छे से तैयार करें और करेंट अफेयर्स पर पैनी निगाह रखें. इसके साथ ही विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर टॉपर्स के इंटरव्यू भी देखें ये बहुत मदद करते हैं.


IAS Interview: साक्षात्कार के लिए जाते समय कैसी हो आपकी ड्रेसिंग, जानें यहां

IAS Success Story: इंजीनियर से UPSC टॉपर, कैसे तय किया प्रेरणा ने यह कठिन सफर, आइये जानते हैं

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI