Success Story Of IAS Topper Ravi Anand: यूपीएससी के क्षेत्र में सफल होने के पहले रवि आईआईटी से ग्रेजुएशन कर चुके हैं. उन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली और स्नातक के अंतिम वर्ष में पहुंचने के बाद से ही तैयारी आरंभ कर दी थी. वे हमेशा से इस बात में यकीन करते हैं कि किसी भी रास्ते पर चलने से पहले उसके बारे में ठीक से पता कर लेना चाहिए. इस प्रकार रवि ने इसी स्टेज पर परीक्षा का प्रारूप, किताबें, सही सोर्स से लेकर हर छोटी-बड़ी बात की जानकारी इकट्ठी कर ली थी. इससे उनका समय काफी सेव हुआ. दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिए इंटरव्यू में रवि ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के विषय में विस्तार से बात की.


शुरुआत हो सही –


रवि कहते हैं जब एक कैंडिडेट परीक्षा देने का निर्णय ले ले उसके बाद बहुत सारी छोटी-छोटी तैयारियां होती हैं जो उसे करनी होती हैं. इनकी शुरुआत काफी पहले की जा सकती है. जैसे परीक्षा के बारे में सारी जानकारी इकट्ठी करने के बाद अपने लिए सही किताबों का चयन. अगर कोई सामग्री किसी से लेनी है या कहीं और से मंगानी है तो उसका अरेंजमेंट वगैरह. जैसे कई बार कई कैंडिडेट्स दिल्ली की विभिन्न कोचिंगों से स्टडी मैटीरियल अरेंज करते हैं.


अगली जरूरी बात रवि कहते हैं कि यूं तो यूपीएससी सीएसई परीक्षा की तैयारी से संबंधित बहुत सी वेबसाइट्स हैं जिन पर बहुत बढ़िया स्टडी मैटीरियल भी है लेकिन उनके अनुसार आपको सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर किसी भी तरह के रिफ्रेंन्स के लिए जाना चाहिए. सिलेबस हो या परीक्षा पैटर्न या पिछले साल के पेपर सबसे पहले आपको यहीं से जानकारी इकट्ठी करनी चाहिए. यह माध्यम सबसे ज्यादा भरोसे का है.


यहां देखें रवि आनंद द्वारा दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू -  




अगला अहम निर्णय, सही ऑप्शनल का चुनाव –


रवि बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए जो कुछ बिंदु बहुत जरूरी हैं उनमें से एक है सही ऑप्शनल का चुनाव. इस काम में भले समय लगे लेकिन ऑप्शलन सब्जेक्ट बहुत सोच-समझकर समझदारी से चुनें यह आपके सेलेक्शन में बहुत अहम भूमिका निभाता है. जरूरी है कि आपको इसमें रुचि हो. अगर सेलेक्शन न कर पा रहे हों तो किसी की मदद ले लें पर सही ऑप्शनल ही चुनें.


अब आते हैं अगले जरूरी सवाल पर और वह है कोचिंग. रवि कहते हैं कि यह आप पर है कि आप कोचिंग ज्वॉइन करते हैं या नहीं, लेकिन एक बात पक्की है कि अगर कोचिंग नहीं कर पा रहे हैं तो भी परेशान न हों. इंटरनेट पर आपकी हर समस्या का समाधान है. टॉपर्स के बहुत से टिप्स भी हैं जिनसे आप अपनी हर शंका का निराकरण कर सकते हैं.


रवि की सलाह –


अंत में रवि यही कहते हैं कि अगर ठीक से पढ़ाई की जाए और इसके लिए सही से प्लानिंग की हो तो यह परीक्षा इतनी भी कठिन नहीं है. इसको लेकर यह हवा ज्यादा फैला दी गई है कि यह एग्जाम बहुत कठिन है. अगर शुरू से योजना बनाकर तैयारी करेंगे और रास्ते में अपने सारे डाउट्स क्लियर करते जाएंगे तो समस्या नहीं होगी.


कहीं फंसे तो इंटरनेट पर मौजूद टॉपर्स के वीडियोज और ब्लॉग्स की सहायता लें और अपनी शंकाएं खत्म करते चलें. परीक्षा के तीनों चरणों को बराबर महत्व दें और तीनों की स्ट्रेटजी अलग-अलग बनाएं. अगर सही दिशा में प्रॉपर प्लानिंग के साथ बढ़ेंगे तो आप भी यह एग्जाम क्लियर कर सकते हैं.


IAS Success Story: तमाम मुश्किलों से तय किया रेहाना ने यह सफर और बन गईं अपने जिले की पहली महिला IAS ऑफिसर


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI