Success Story Of IAS Topper Utsav Gautam: साल 2017 के टॉपर उत्सव मूल रूप से आगरा उत्तर प्रदेश के हैं. यूपीएससी सीएसई परीक्षा में सफलता उन्हें अपने चौथे प्रयास में मिली. इसके पहले भी वे तीन बार परीक्षा दे चुके थे पर किसी न किसी स्टेज पर अटक जाते थे. इस दौरान उन्होंने तमाम तरह की परेशानियों का सामना किया पर कभी कदम पीछे नहीं किए. अंततः साल 2017 में उत्सव को उनकी मेहनत का फल मिला जब उन्होंने 33वीं रैंक के साथ टॉप किया. यूपीएससी के क्षेत्र में किस्मत आजमाने के पहले उत्सव आईआईटी पटना से ग्रेजुएशन भी कर चुके हैं. इन चार सालों में उत्सव ने किस तरह के उतार-चढ़ाव देखे, साझा किया उन्होंने दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिए इंटरव्यू में.
कैसे आया यूपीएससी का ख्याल –
उत्सव कहते हैं कि यूपीएससी एक ऐसी सेवा है जिसके द्वारा आप समाज में बहुत से सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं. इसलिए अगर आपका रुझान ऐसे किसी काम की तरफ है तो सिविल सर्विसेस के क्षेत्र में हाथ आजमा सकते हैं. दरअसल उत्सव को बचपन से ही सिविल सर्विसेस ज्वॉइन करने का मन था लेकिन इस विचार को मूर्तरूप लेने में थोड़ा समय लग गया. उत्सव हमेशा से पढ़ाई में अच्छे थे और लगभग हर क्लास में उनके बढ़िया अंक आते थे. बारहवीं के बाद उत्सव ने आईआईटी पटना से ग्रेजुएशन किया और एक साल नौकरी भी की. हालांकि नौकरी में कुछ समय देने के बाद ही उन्हें अहसास हुआ कि यह उनकी मंजिल नहीं है. इसी विचार के साथ उत्सव ने जॉब छोड़ दिया और दिन-रात यूपीएससी की तैयारी में जुट गए. जी-तोड़ मेहनत के बावजूद उत्सव को यहां शुरू में बहुत बार असफलता का सामना करना पड़ा लेकिन वे पीछे नहीं हटे. अंततः उन्हें मन-माफिक सफलता मिली.
यहां देखें उत्सव गौतम द्वारा दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू -
उत्सव का अनुभव –
उत्सव अपनी तैयारी के विषय में बात करते हुए कहते हैं कि उन्होंने कोई अलग तरह की किताबों का चुनाव नहीं किया था बल्कि बेसिक बुक्स ही चुनी थी. बस एक बात का ध्यान रखा कि इन्हें ही बार-बार पढ़ा. इसके साथ ही वे एनसीईआरटी की किताबों को भी तैयारी के लिए बहुत जरूरी मानते हैं.
मेन्स के लिए उत्सव ऑप्शनल पर अतिरिक्त ध्यान देने की सलाह देते हैं. हालांकि उनके अनुसार किसी भी विषय को कम न आंकें और सभी की तैयारी बराबरी से करें. जैसे ऐस्से और एथिक्स के पेपर को अक्सर कैंडिडेट्स इग्नोर कर देते हैं और फिर परेशानी का सामना करते हैं. इन पेपरों में कम मेहनत में अधिक अंक पाए जा सकते हैं इसलिए इन पर बराबर ध्यान दें.
दूसरे यूपीएससी कैंडिडेट्स को उत्सव यही सलाह देते हैं कि इस परीक्षा में अच्छा परफॉर्म करने के लिए रिवीजन पर जमकर फोकस करें. यह समझ लें कि सारा पढ़ा हुआ बेकार है अगर आप रिवाइज नहीं करते. अभ्यास से बढ़कर कुछ भी नहीं है. जो तय करें उसे उसी समय-सीमा के अंदर खत्म जरूर करें.
अंत में बस इतना ही कि अपना इनर पीस बनाकर रखें और कठिन परिश्रम करें, सफलता जरूर मिलेगी. बाहरी परेशानियों को दिमाग पर हावी न होने दें. कई बार हम चीजों को तूल देते हैं जो हानिकारक बन जाता है. इसलिए शांत मन से तैयारी करें सफल जरूर होंगे.
IAS Success Story: पहले IIT फिर पहले ही प्रयास में IAS, कैसे तय किया श्रेयांस ने निरंतर सफलताओं का सफर, जानें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI