IPS Success Story: पहले ही प्रयास में प्रीति को मिली यूपीएससी परीक्षा में सफलता, अब नाम से खौफ खाते हैं अपराधी
Success Story: आईपीएस अधिकारी प्रीति चंद्रा (Preeti Chandra) युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं, उन्होंने बिना कोचिंग के तैयारी की और यूपीएससी परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता अर्जित की.
Success Story of IPS: महिलाएं अब किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं. इसका एक उदाहरण आईपीएस प्रीति चंद्रा (Preeti Chandra) भी हैं. आईपीएस अधिकारी प्रीति के सामने अपराधियों के पसीने छूट जाते हैं. प्रीति की पहचान दमदार और दबंग पुलिस अधिकारी के रुप में है.
प्रीति चंद्रा मूल रुप से राजस्थान (Rajasthan) के सीकर जिले की रहने वाली हैं. प्रीति ने अपने पहले ही प्रयास में सिविल सर्विसेज की परीक्षा को पास कर लिया था. जब प्रीति की पोस्टिंग करौली के एसपी के पद पर थी. तब कई डकैतों ने उनके नाम से खौफ खाकर सरेंडर कर दिया था. प्रीति चंद्रा आईपीएस ऑफिसर बनने से पूर्व टीचर थीं और वह एक पत्रकार बनना चाहती थीं. लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने यूपीएससी (UPSC) की तैयारी करनी शुरू कर दी और 2008 में पहले ही प्रयास में ही एग्जाम क्लीयर करकर आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) बनीं. आईपीएस बनने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई की और बिना कोचिंग (Coaching) के ही यूपीएससी परीक्षा क्रेक (UPSC Exam Crack) कर इतिहास रचा.
प्रीति चंद्रा का जन्म वर्ष 1979 में सीकर जिले के एक गांव में हुआ था. प्रीति ने बताया था कि जब उन्होंने कॉलेज जाना शुरू किया था तब रिश्तेदारों ने शादी के लिए प्रेशर डालना शुरू कर दिया था। लेकिन उनकी मां उन्हें पढ़ाने के पक्ष में थीं. जिसको लेकर उन्होंने प्रीति का काफी सपोर्ट किया. प्रीति ने एमफिल तक की पढ़ाई की हुई है. वह 10 हजार रुपये के इनामी डकैत हरिया गुर्जर व अन्य कई डकैतों और उनके सहयोगियों को पकड़ चुकी हैं. प्रीति को बीहड़ों के अंदर घुसने में कोई समस्या नहीं आती. प्रीति बताती हैं कि उनकी मां ने हमेशा उन्हें सपोर्ट किया है, आज वह जहां हैं उनके सपोर्ट के कारण ही संभव हो सका.
IAS Tricky Questions: वह कौन सी चीज है जो एक बार बढ़ जाती है, लेकिन फिर कभी घटती नहीं है?
Railway Jobs: इंडियन रेलवे कर रहा है बम्पर पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI