IPS Success Story: कड़ी मेहनत कर बने आईपीएस, 5 वीं बार में हाथ लगी थी सफलता
Success Story: तेलंगाना कैडर के आईपीएस अधिकारी सीरीसेट्टी संकीर्थ उन अभ्यर्थियों के लिए मिसाल है. जो प्रथम बार परीक्षा में असफल होने पर हार मान लेते हैं.
Success Story of IPS: निरंतर प्रयास करने से मनुष्य को कामयाबी जरुर मिलती है, ये बात आईपीएस सीरीसेट्टी संकीर्थ पर एकदम ठीक बैठती है. जोकि आज यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए रोल मॉडल हैं. सीरीसेट्टी संकीर्थ (Sirisetti Sankeerth) मूल रुप से तेलंगाना (Telangana) के मंचेरियल जिले के निवासी हैं. उनका जन्म भी यहीं हुआ था.
संकीर्थ द्वारा अपनी स्कूली शिक्षा अपने गृह जनपद से ही पूरी की गई है. स्कूली शिक्षा पूरी करने का बाद उन्होंने हैदराबाद (Hyderabad) के ओस्मानिया विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में पढ़ाई की. उनकी चाहत थी कि वह पुलिस में भर्ती हों. अपने इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने परीक्षा भी दी, लेकिन उसमें सफल नहीं हुए.
फिजिकल परीक्षा में निराशा
संकीर्थ के जीवन में ऐसा समय आया, जब उनका दरोगा के लिए चयन नहीं हुआ. जिससे वह हताश हो गए. दरअसल, सीरीसेट्टी संकीर्थ द्वारा दरोगा के पद के लिए आयोजित हुई लिखित परीक्षा को पास कर लिया गया. लेकिन वह 800 मीटर की दौड़ में फेल हो गए. इस दौड़ को 160 सेकेंड में पूरा करना था. लेकिन संकीर्थ ऐसा नहीं कर सके. लेकिन उन्होंने कठिन परिश्रम किया। मेहनत से तैयारी की और यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को पास कर अपने सपने को पूरा किया.
UPSC IFS Exam 2022: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु, ऐसे करें आवेदन
5वीं बार में हाथ लगी सफलता
उनकी परिवारिक हालत ठीक नहीं थी. जिसके चलते वह भागीरथी योजना में एक इंजीनियर के रुप में काम करने लगे. काम के साथ वह यूपीएससी की सिविल सर्विसेज की परीक्षा तैयारी भी करते थे. लेकिन काम के चलते चार बार हाथ निराशा ही लगी. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और 5 वीं बार में परीक्षा पास कर ली. वर्ष 2019 में आयोजित यूपीएससी परीक्षा में सीरीसेट्टी संकीर्थ को 330वीं रैंक मिली थी. ट्रेनिंग पूरी करने का बाद उन्हें तेलंगाना कैडर मिला.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI