जीतते वही हैं जिनके हौसले बुलंद हो और जो कड़ी मेहनत करें यही कहावत सही साबित करते दिखे हैं बिहार के लाल सूरज कुमार. सूरज ने नवादा जेल में सजा काटते हुए आईआईटी जेम की परीक्षा को पास करके दिखाया. सूरज ने यह सफलता जेल में रहते हुए सेल्फ स्टडी के आधार पर वो भी बिना कोई कोचिंग लिए पाई है. सूरज ने ऑल इंडिया में 54वीं रैंक हासिल की है. इस लेख में हम जानेंगे कि कैसे नवादा के सूरज कुमार ये सफलता हासिल की है.
पिछले हफ्ते आईआईटी जेम की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया और जेल में जब सूरज को अपने आईआईटी जेम की परीक्षा पास करने की खुशखबरी मिली तो वह बहुत खुश हुआ क्योंकि सूरज का बहुत बड़ा सपना पूरा हुआ. आपको बता दें कि सूरज अब आईआईटी में दाखिला लेकर अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर सकता है और सूरज का सपना है कि एक दिन वह वैज्ञानिक बने.
सूरज कुमार का सपना है की वो आईआईटियन बनने के साथ एक बेहतर वैज्ञानिक बनकर देश का नाम रोशन करें. जेम यानी ज्वॉइंट एडमिशन टेस्ट, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी आईआईटी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस यानी आईआईएससी और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी एनआईटी में संचालित मास्टर ऑफ साइंस और अन्य पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होने वाली सामान्य प्रवेश परीक्षा होती है जो कि हर साल रोटेशन के आधार पर एक अलग आईआईटी के द्वारा आयोजित की जाती है.
रैंक के अनुसार उम्मीदवारों को दाखिला शीर्ष संस्थानों में मिलता है. इस साल यानी जेम की परीक्षा का आयोजन आईआईटी रूड़की की ओर से किया गया था. जेम की परीक्षा को पास करने के बाद सूरज कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय नवादा के तत्कालीन मंडल जेल अधीक्षक अभिषेक कुमार पाण्डेय तथा अपने बड़े भाई वीरेंद्र यादव को दिया और अपने लिखित संदेश में सूरज ने कहा कि अगर अभिषेक पांडे सर का सहयोग नहीं मिला होता तो वह किसी भी कीमत पर आईआईटीएन नही बन पाते. उन्होंने ही जेल के अंदर ही परीक्षा की तैयारी के लिए किताबें और नोट्स समेत अन्य स्टडी मैटेरियल सूरज को उपलब्ध कराया.
यूपीएससी इंटरव्यू क्वेश्चन: ऐसा कौन सा दुकानदार है, जो सामान भी लेता है और पैसे भी?
उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम जारी, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI