Success Story: देश की सबसे कठिनतम परीक्षाओं में मेडिकल एंट्रेंस और यूपीएससी का नाम आता है, जिनको क्लियर करना इतना आसान नहीं है. कई बार लोगों को इन परीक्षाओं को क्लीयर करने में कई साल लग जाते हैं. महीनों या यू कहें की सालों की मेहनत के बाद लोग इन परीक्षा को पास कर पाते हैं. ऐसे में एक ऐसी कहानी भी है, जो लोगों को बहुत प्रेरित करती है. हम रोमन सैनी की बात कर रहे हैं, जिन्होंने महज 16 साल की उम्र में एम्स एंट्रेंस और 22 की उम्र में यूपीएससी एग्जाम क्लियर कर लिया। हम बताने जा रहे हैं उनकी सक्सेस स्टोरी के बारे में...



 

डॉक्टर बनने के बाद चुनी यूपीएससी की राह

मूल रूप से राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले रोमन के पिता पेशे से इंजीनियर हैं और मां गृहिणी हैं. 16 साल की उम्र में रोमन ने एम्स की परीक्षा पास की. इसके बाद उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने के बाद नेशनल ड्रग डिपेंडेंस ट्रीटमेंट सेंटर में काम करना शुरू किया. यहां सिर्फ छह महीने काम करने के बाद उन्होंने अपना अगला लक्ष्य सिविल सेवा परीक्षा को बनाया.

 


 

22 की उम्र में बने आईएएस

रोमन सैनी ने 22 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा पास की और सबसे कम उम्र के आईएएस अधिकारियों में से एक बन गए. उन्हें मध्य प्रदेश कैडर मिला जहां जहां उन्हें अस्सिटेंट कलेक्टर के पद पर तैनात किया गया. इस दौरान उनके मन में एजुकेशन सिस्टम को लेकर बार-बार सवाल उठ रहे थे. उन्हें समझ में आ गया कि असली परेशानी हमारे एजुकेशन सिस्टम में है. इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने एक साल आठ माह बाद ही अस्सिटेंट कलेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया.

 

ऐसे शुरू हुआ अनएकेडमी

आईएएस की नौकरी से इस्तीफा देने के बाद रोमन सैनी ने अपने दोस्त गौरव मुंजाल के साथ पार्टनरशिप कर अनएकेडमी की नींव रखी. अनएकेडमी एक एडुटेक स्टार्टटप था। एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जो हजारों परीक्षार्थियों को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं को क्रैक करने में मदद करता है. बता दें कि 2010 में एक छोटे यूट्यबू चैनल के रूप में अनएकेडमी की शुरुआत हुई थी. एक की रिपोर्ट के मुताबिक, अनएकेडमी की वैल्यू करीब 26,000 करोड़ रुपये है.


यह भी पढ़ें- Lawrence Bishnoi: कहां से की है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पढ़ाई-लिखाई? इस यूनिवर्सिटी से किया है ये कोर्स 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI