सोशल मीडिया पर आज तक आपने कई अतरंगी वीडियो वायरल होते हुए तो देखे होंगे. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपका दिल जीत लेगा. इस वीडियो में एक मां अपने बेटे की तारीफ कर रही है. उस मां का कहना है कि उसका बेटा आईआईटी में सिलेक्ट हुआ है. बेटे ने दिन रात एक कर एग्जाम की तैयारी की और परीक्षा में सफलता भी पाई.


सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को फिजिक्स वाला की तरफ से शेयर किया गया है. इस वीडियो में फिजिक्स वाला के संस्थापक अलख पांडे खुद दिख रहे हैं. वह किसी छात्र के घर में बैठे हैं जिसने आईआईटी में एंट्रेंस की परीक्षा पास की है. वीडियो में अलख पांडे छात्र के साथ खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं. छात्र की मां उन्हें बता रही हैं कि कैसे उनके बेटे ने आईआईटी की तैयारी के लिए दिन-रात एक कर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि कई बार तो उनके बेटे को पढ़ाई करने के लिए पड़ोसी का वाईफाई इस्तेमाल करना पड़ा था.






मां ने बताई बेटे की मेहनत


स्लम से आईआईटी तक का सफर तय करने वाले छात्र की मां अलख पांडे को बता रही हैं कि पढ़ते-पढ़ते थक जाता तो कभी इधर लेट जाता था. किताब लेकर कभी इधर कभी कुर्सी पर. नेट खत्म होने पर छत पर चढ़ जाता था, दूसरे के वाई फाई के लिए. वीडियो में अलख पांडे छात्र के साथ ही खाना खाते नजर आ रहे हैं.


यूजर्स दे रहे प्रतिक्रिया


इस वीडियो को अभी तक 9 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देते हुए फिजिक्स वाला के संस्थापक अलख पांडे की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वह वाकई जमीन से जुड़े हैं. एक अन्य यूजर ने कहा कि अलख सर का दिल सोने का है. ​अलख पांडे यानि फिजिक्स वाला के यूट्यूब चैनल पर मिलियन में सब्सक्राइबर हैं. उन्होंने मोटिवेशन और शिक्षा पर कई किताबें भी लिखी हैं. उन्हें शिक्षा में उनके योगदान के लिए कई पुरस्कार और सम्मान से सम्मानित किया गया है.


यह भी पढ़ें- Budget 2024: पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं के लिए बजट में हुआ ये बड़ा ऐलान, पहले चार साल में मिलेगा ये फायदा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI