Summer Holidays in Uttar Pradesh: केरल के बाद मानसून उत्तर भारत के कई राज्यों में पहुंच गया है. इससे प्रभावित होकर दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई. हालांकि उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम अभी कम नहीं हुआ है. इसे देखते हुए बेसिक शिक्षा मंत्रालय ने एक बार फिर सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी हैं.
एक नोटिस के अनुसार स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां 2 जुलाई तक बढ़ा दी गई हैं. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने 25 जून को एक नोटिस जारी कर बताया कि राज्य के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय सोमवार 3 जुलाई को फिर से खुलेंगे. वहीं, प्री-स्कूल निर्देशों में यह भी उल्लेख किया गया है कि स्कूलों को स्वच्छ शौचालय, पेयजल आपूर्ति और बच्चों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए. अगर किसी स्कूल में ये सुविधाएं नहीं हैं तो स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.
लू चलने की आशंका
बता दें कि उत्तर प्रदेश (UP) और कुछ अन्य राज्य इस समय भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. इस महीने की शुरुआत में भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार और तेलंगाना सहित कई राज्यों के लिए नई चेतावनी जारी की थी. कई राज्यों में तेज लू चलने की आशंका है. चेतावनी के बाद कई राज्यों ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं. इससे पूर्व में भी छुट्टियां बढ़ाई गई थीं.
यह भी पढ़ें- Maharashtra Jobs 2023: महाराष्ट्र में निकली हजारों पद पर भर्ती, ग्रेजुएटस जल्द करें आवेदन, 81 हजार मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI