Summer Vacation Extended Again: बढ़ते पारे के साथ लोगों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं. पारा बहुत तेजी से ऊपर चढ़ रहा है जिस वजह से बच्चों के स्कूल खोलने का कार्यक्रम बार-बार आगे बढ़ा दिया जाता है. एक बार फिर से यूपी से लेकर एमपी बिहार और झारखंड तक में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. गर्मी की छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया गया है. मौसम ऐसा ही रहता है तो इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि इसे फिर से आगे बढ़ा दिया जाए.


एमपी में आगे बढ़ी छुट्टियां


मध्य प्रदेश में प्राइमरी क्लासेस के लिए स्कूल 1 जुलाई तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. वहीं क्लास 6 से 12 तक के स्कूल खुलेंगे लेकिन टाइमिंग में बदलाव किया जाएगा. ये फैसला हीटवेव के कारण किया गया है. ये नियम सभी तरह के स्कूलों पर लागू होता है. क्लास 6 से 12 के लिए स्कूल कल यानी 20 जून से खुलेंगे लेकिन हाफ डे पैटर्न इन्हें खोला जाएगा.


झारखंड में फिर बंद हुए स्कूल


गर्मी की वजह से झारखंड के स्कूलों को फिर से बंद कर दिया गया है. ये तीसरी बार हुआ है जब छुट्टियां आगे बढ़ी हैं. क्लास 8 तक के लिए स्कूल 21 जून तक बंद रहेंगे. जबकि क्लास 9 से 12 तक के लिए टाइमिंग सुबह 7 से 11 कर दी गई है. इसके पहले 11 और 14 जून को भी छुट्टी बढ़ाई गई थी.


यूपी में 26 तक बंद हैं स्कूल


यूपी यानी उत्तर प्रदेश में स्कूल 26 जून तक बंद कर दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट ने इस संबंध में कुछ दिन पहले निर्देश जारी किए थे. यहां स्कूल 15 जून से खुलने थे जो अब 26 जून तक बंद हैं. ये आदेश यूपी के सरकारी स्कूलों के लिए लागू हुआ था.


छत्तीसगढ़ में भी बंद हैं स्कूल


छत्तीगढ़ के स्कूलों को भी 26 जून तक बंद रखा गया है. हीटवेव के कारण ये फैसला लिया गया है. बिहार की राजधानी पटना में भी 24 जून तक के लिए स्कूल बंद किए गए हैं. पटना का ये ऑर्डर 19 जून से लागू होगा और 24 जून तक रहेगा.


तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण बंद हुए स्कूल


तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण स्कूल बंद कर दिए गए हैं. जिला प्रशासन ने इस बाबत आदेश जारी किए हैं. चेन्नई के अलावा रानीपेट, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर, चेंगलपेट और वेल्लोर के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है.


यह भी पढ़ें: बिहार में 12वीं पास के लिए निकली नौकरियां 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI