कुछ दिनों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी. इस समय का स्टूडेंट लाइफ में खास महत्व होता है. रिलैक्स करने, टीवी देखने और घूमने जाने के अलावा भी बहुत से कामों के लिए इस टाइम का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आप पहले से अपनी छुट्टियां प्लान कर लेंगे तो मस्ती और मजे के साथ ही कुछ नया भी सीख सकेंगे. इससे आपकी नॉलेज, आपकी कबलियत में बढ़ोत्तरी होगी. इस समय का एक और बढ़िया इस्तेमाल ये है कि इसे वीक एरिया सुधारने में लगाएं. जानते हैं इस समय का बेस्ट यूज कैसे कर सकते हैं और कौन-कौन से ऑप्शन हैं जिन्हें आप ज्वॉइन कर सकते हैं.


ऐसे करें अपनी गर्मी की छुट्टियों का भरपूर इस्तेमाल



  • इस समय आप अपनी रुचि के हिसाब से कोई नया कोर्स या कोई नई स्किल सीख सकते हैं.

  • स्कूल का प्रेशर न होने से समय ज्यादा होता है. इस दौरन किसी हॉबी क्लास में इनरोल करा सकते हैं.

  • कोडिंग, फोटोग्राफी, म्यूजिक, डिजाइनिंग, योगा, कुकिंग, एथलिटिक्स, आर्ट्स या जिस भी एरिया में आपको रुचि हो, उसे सेलेक्ट कर सकते हैं.

  • स्कूलों में लगने वाले समर कैम्प ज्वॉइन कर सकते हैं.

  • किसी ऑनलाइन कोर्स में इनरोल करा सकते हैं. 

  • गर्मी बहुत है तो इनडोर एक्टिविटीज को तवज्जो देना आपके लिए बेहतर होगा.

  • अगर बड़ी क्लास में हैं तो जिस सब्जेक्ट में दिक्कत है उसे तैयार करने में या उसकी प्रैक्टिस करने में समय लगा सकते हैं.

  • फिजिक्स, मैथ्स के फॉर्मूले हो या केमिस्ट्री की इक्वेशन, इन्हें लर्न कर सकते हैं.

  • जिस विषय में आपको परेशानी होती हो उसे इस समय अतिरिक्त समय देकर तैयारी कर सकते हैं.

  • कोई नई लैंग्वेज सीख सकते हैं.

  • कोई ऐसा शौक जो आप बहुत समय से पूरा करना चाह रहे थे पर समय की कमी से उसमें हाथ नहीं डाल पा रहे थे, वो भी इस समय किया जा सकता है.

  • पॉट्री मेकिंग, स्कल्पचरिंग, इम्ब्रॉयडरी, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, स्केचिंग, पेंसिल स्केचिंग, ड्रॉइंग जैसी इनडोर एक्टिविटीज में भाग ले सकते हैं.

  • इसके अलावा इंग्लिश स्पीकिंग स्किल्स ब्रशअप करनी हो, पर्सनेलिटी डेवलेपमेंट की क्लास करनी हो, या ग्रूमिंग क्लासेस जाना हो, इस समय ज्वॉइन कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: 10 प्वॉइंट में जानिए CUET UG 2023 के लिए आखिरी महीने में कैसे करें तैयारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI