Summer Holidays 2024: कहीं बंद हुए स्कूल तो कहीं शुरू होने वाली हैं गर्मी की छुट्टियां, देखें किस राज्य का क्या है हाल
Summer Vacation Announced: तपती गर्मी के बीच कई राज्यों ने समय से पहले ही गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी हैं. कहां समर वैकेशन शुरू हो गए हैं और कहां होने वाले हैं, देखिए पूरी लिस्ट.
![Summer Holidays 2024: कहीं बंद हुए स्कूल तो कहीं शुरू होने वाली हैं गर्मी की छुट्टियां, देखें किस राज्य का क्या है हाल Summer vacations 2024 announced in these states due to excess hot scorching heat high temperature schools closed in these states Summer Holidays 2024: कहीं बंद हुए स्कूल तो कहीं शुरू होने वाली हैं गर्मी की छुट्टियां, देखें किस राज्य का क्या है हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/840272e46da0140cbf673773f337d9fb1714716137605140_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Summer Vacation Announced In These States: अभी मई शुरू हुआ है लेकिन गर्मी अपने पूरे शबाब पर है. पारा दिन पर दिन बढ़ रहा है और ऐसे में बच्चों के लिए झुलसते हुए स्कूल जाना खासा मुश्किल हो रहा है. ऐसा हालातों में जहां कई जगह स्कूल बंद कर दिए गए हैं तो कई जगह टाइमिंग बदली गई है. बहुत सी जगहों पर अर्ली समर वैकेशन घोषित कर दी गईं हैं. आज जानते हैं यूपी से लेकर बिहार, झारखंड और राजस्थान तक किस राज्य में समर वैकेशन शुरू हो गई है और कहां होने वाली है.
बिहार
यहां गर्मी के कारण काफी समय पहले ही स्कूल बंद कर दिए गए थे. 15 अप्रैल से 15 मई तक के लिए तीस दिन की गर्मी की छुट्टियां यहां घोषित हुई हैं. देखना ये है कि क्या ये छुट्टी एक्सटेंड होती हैं.
दिल्ली
दिल्ली में अभी समर वैकेशन नहीं हुई हैं लेकिन होने वाली हैं. यहां के कैलेंडर के मुताबिक दिल्ली में 11 मई से स्कूल बंद होंगे. 11 मई से लेकर 30 जून तक स्कूलों को बंद रखा जाएगा.
उत्तर प्रदेश
यहां अभी स्कूलों की टाइमिंग बदली गई है पर छुट्टियां शुरू नहीं हुई हैं. यूपी के स्कूल 21 मई से 30 जून 2024 के बीच बंद किए जाएंगे. यहां समर वेकेशन लंबी होंगी.
झारखंड
यहां गर्मियों को देखते हुए क्लास 8 तक के स्कूल पहले ही बंद कर दिए गए हैं. बाकी क्लासेस सुबह 7 से रात 11.30 बजे के बीच संचालित हो रही हैं.
महाराष्ट्र
हीट वेव की वजह से यहां के स्कूलों में समय से पहले गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं. यहां 18 अप्रैल से स्कूल बंद हैं.
उड़ीसा
उड़ीसा की गर्मी के बारे में जितना कहा जाए कम है. बढ़ते पारे को देखते हुए यहां स्कूल 25 अप्रैल से बंद कर दिए गए हैं.
छत्तीसगढ़
इस राज्य की गर्मी की छुट्टियां, यूपी से भी ज्यादा लंबी हैं. यहां 24 अप्रैल से 14 जून 2024 तक के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं. गर्मी के कारण छुट्टी पहले घोषित कर दी गई.
राजस्थान
राजस्थान में गर्मी का कहर जारी है लेकिन यहां के स्कूल बंद नहीं हुए हैं. राजस्थान में 17 मई से स्कूल बंद होंगे और 23 जून तक बंद रहेंगे. हालांकि गर्मी जिस कदर बढ़ रही है हो सकता है स्कूलों की छुट्टियां पहले घोषित कर दी जाएं.
वेस्ट बंगाल
वेस्ट बंगाल में भी जल्दी गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं. यहां स्कूल 22 अप्रैल से बंद कर दिए गए हैं. यहां पारा बहुत बढ़ा हुआ है और गर्मी से हाल-बेहाल है.
यह भी पढ़ें: क्या अब हर साल बदली जाएंगी NCERT की किताबें?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)