कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने मंगलवार 4 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है. यूनिवर्सिटी और इसके संबद्ध कॉलेज और विश्वविद्यालय विभाग 5 जुलाई तक बंद रहेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में गर्मी की छुट्टी 15 मई से शुरू होने वाली थी.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी जानकारी दी
इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इसकी जानकारी दी है. ट्विटर पर लिखा गया है कि, “विश्वविद्यालय की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां घोषित कर दी गई है. सभी डीन के साथ कुलपतियों की एक ऑनलाइन बैठक में, गर्मियों की छुट्टियों को निर्धारित 15 मई से पहले ही घोषित करने का फैसला लिया गया था. यूनिवर्सिटी में समर वेकेशन 4 जुलाई से शुरू होगा और 5 जुलाई, 2021 तक रहेगा.”
ऑनलाइन क्लासेस 4 मई से 5 जुलाई तक बंद
समर वेकेशन के पीरियड के दौरान इलाहाबाद विश्वविद्यालय, विश्वविद्यालय परिसर, उसके संबद्ध कॉलेजों और विभाग छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए बंद रहेंगे. ऑनलाइन कक्षाएं भी 4 मई से 5 जुलाई के बीच निलंबित रहेंगी.
यूनिवर्सिटी ने सेमेस्टर परीक्षा नोटिफिकेशन में बदलाव किया
वहीं हाल ही में इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सेमेस्टर परीक्षा नोटिफिकेशन में बदलाव की घोषणा भी की है. यूनिवर्सिटी ने कुछ छात्रों को प्रमोट करने का फैसला किया है. वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो को देखते हुए अन्य छात्रों के लिए सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.
यूनिवर्सिटी के बयान के मुताबिक, “अंडरग्रेजुएट के द्वितिय वर्ष के स्टूडेंट्स और पोस्टग्रेजुएट व प्रोफेशनल कोर्सेस के इंटरमीडिएट सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को अगले सेमेस्ट में प्रोन्नत कर दिया जाएगा. वहीं अंडरग्रेजुएट प्रथम वर्ष व पोस्ट ग्रेजुएट और प्रोफेशनल फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं महामारी की स्थिति की समीक्षा के बाद जुलाई-अगस्त 2021 में आयोजित की जा सकती हैं.
ये भी पढ़ें
ICSI CS Exam 2021: आईसीएसआई ने CS परीक्षा स्थगित की, कोविड-19 के कारण हुआ फैसला
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI