'सुपर 30' के आनंद दुबई में 'वर्ल्ड टॉलरेंस समिट' को संबोधित करेंगे
'सुपर 30' संस्थान गरीब परिवारों के बच्चों का चयन करता है और उन्हें मुफ्त कोचिग, भोजन और रहने की सुविधा देता है, ताकि वे अपना ध्यान केवल आईआईटी-जेईई में सफल होने पर केंद्रित करें.
पटना: चर्चित कोचिंग संस्थान 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार दुबई में 13 और 14 नवम्बर को होने वाले 'वर्ल्ड टॉलरेंस समिट' को संबोधित करेंगे. इस समिट (सम्मेलन) में चर्चित नेताओं के अलावा सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के प्रमुख व्यक्ति और समाज में उल्लेखनीय परिवर्तन करने वाले लोग भाग ले रहे हैं.
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने सहिष्णुता को प्रोत्साहित करने के लिए इस वैश्विक पहल की शुरुआत की है.
आनंद को गरीबी के खिलाफ शिक्षा का उपयोग करके सामाजिक परिवर्तन लाने के प्रयासों की सूची में शामिल किया गया है.सुपर 30 के संस्थापक आनन्द पिछले दो दशकों से समाज के वंचित वर्गो के प्रतिभाशाली छात्रों के लिए लगातार काम कर रहे हैं, जिससे देश-दुनिया में उनकी पहचान बनी है.
हॉर्वर्ड, एमआईटी और अन्य प्रसिद्घ संस्थानों में व्याख्यान के लिए आनंद को आमंत्रित किया जा चुका है.
बता दें कि साल 2008, 2009, 2010 और 2017 में सुपर 30 के सभी 30 छात्र आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सफलता हुए थे. इस साल सफलता पाने वाले छात्रों में भी दैनिक मजदूर, सीमांत किसान और प्रवासी मजदूरों के बच्चे शामिल हैं.
आनंद कुमार के इंस्टीट्यूट सुपर-30 में गरीब छात्रों को मुफ्त में आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाती है. यहां हर साल 30 छात्रों का चयन टेस्ट लेने के बाद किया जाता है. हर साल यहां से काफी संख्या में छात्रों का चयन आईआईटी प्रवेश परीक्षा में होता है. बता दें कि हाल ही में आनंद कुमार के जीवन पर फिल्म बनी है. इसमें ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में थे.
इमरान खान को 'बब्बर शेर' कहने पर घिरे सिद्धू, बीजेपी की मांग, सोनिया गांधी देश से माफी मांगे
विंटर वैकेशन पर जाने का है प्लान, आपके सफर को मजेदार बना सकते हैं ये टिप्स
T-20 में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बने दीपक चाहर, मेंडिस का भी रिकॉर्ड तोड़ा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI