मध्य प्रदेश बोर्ड के कक्षा 12 के सुपर 5000 टॉपर्स को सरकार देगी 30,000 रुपये का पुरस्कार
शिवराज चौहान सरकार ने एमपी बोर्ड के क्लास 12 के स्टूडेंट्स के लिये पुरस्कार राशि की घोषणा की है. यह राशि टॉप 5000 स्टूडेंट्स को संबल योजना के तहत दी जायेगी. इसके अंतर्गत 30,000 रुपये नगद पुरस्कार देने की व्यवस्था है
MP Board 12th Result 2020 Update: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि क्लास 12 बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट आने पर जिन 5000 स्टूडेंट्स के सबसे अधिक अंक होंगे उन्हें पुरस्कार दिया जायेगा. इस पुरस्कार में 30,000 रुपये की नगद राशि दी जायेगी. टॉप 5000 स्टूडेंट्स को संबल योजना प्लान के अंतर्गत यह धनराशि प्रदान की जायेगी. इस योजना को सुपर 5000 नाम दिया गया है. इस योजना का लाभ एमपी बोर्ड के क्लास 12 के स्टूडेंट्स जो संबल परिवारों से आते हैं उन्हीं को मिलेगा. यह योजना स्टूडेंट्स को प्रेरित करने के लिये लायी गयी है ताकि वे भविष्य में और अच्छा करने के लिये मोटिवेट हों.
जन कल्याण संबल योजना के तहत निकली स्कीम –
मुख्यमंत्री द्वारा यह स्कीम जन कल्याण संबल योजना के रीलांच के अवसर पर लायी गयी है. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि कुछ समय पहले यह योजना बंद कर दी गयी थी लेकिन इसे और प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से कुछ बदलाव करने के बाद अब दोबारा लांच किया गया है. दरअसल इस योजना के अंतर्गत राज्य के अंदर अत्यंत गरीबी में रहने वाले परिवारों की नगद धनराशि देकर सहायता की जाती है ताकि वे अपना भरण-पोषण कर सकें.
शिक्षक कर रहे हैं परीक्षा कैंसिल करने की मांग –
जहां एक तरफ मुख्यमंत्री ने इस पुरस्कार की घोषणा की है, वहीं एमपी बोर्ड के एग्जाम बीच में ही अटके हुये हैं. दरअसल कोरोना और लॉकडाउन की वजह से स्टूडेंट्स की सेफ्टी को देखते हुये परीक्षाएं रोक दी गयी थीं. इसी बीच एमपी बोर्ड के शिक्षकों का कहना है कि कोई बीच का रास्ता निकाला जाये कि बच्चों को कैसे अगली कक्षा में प्रमोट करें और इसी के साथ क्लास 10 और 12 की बची हुयी परीक्षाएं रद्द कर देनी चाहिये. हालांकि एमपीबीएसई बोर्ड ने अभी भी एमपी बोर्ड एग्जाम 2020 को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI