CBSE बोर्ड 12वीं के स्टूडेंट्स के पास 2 ऑप्शन; जानें क्या असर पड़ेगा JEE, NEET और CTET एग्जाम पर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं-12वीं की पेंडिंग परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. अब JEE मेंस, JEE एडवांस्ड, NEET और CTET परीक्षाएं प्रभावित हो सकती हैं.
CBSE 10th – 12th exams cancelled 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं-12वीं की पेंडिंग परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया है. सीबीएसई ने आज सुप्रीम कोर्ट को बताया कि बोर्ड ने कक्षा 10वीं-12वीं की बाकी बची परीक्षाओं को कैंसिल करने का फैसला किया है. उसने कहा कि10वीं की परीक्षा पूरी तरह से रद्द कर दी गई है. कक्षा 12वीं की परीक्षा स्थिति सुधरने के बाद कराई जाएगी. वह भी ऑप्शनल होगी.
सीबीएसई बोर्ड की पेंडिंग परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई तक होने वाली थी. इसके लिए सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा शेड्यूल भी जारी कर चुका था. परन्तु कोरोना वायरस कोविड –19 के चलते सीबीएसई कक्षा 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स के कुछ पैरेंट्स ने इसका विरोध किया और मांग की कि पेंडिंग परीक्षाओं को रद्द करके इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट जारी किया जाए.
JEE Mains, NEET, CTET परीक्षाओं पर भी पड़ सकता है इसका असर
अब जब सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया गया है. तो यह माना जा रहा है कि इसका असर सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली अन्य परीक्षाएं भी प्रभावित होंगी. जिन परीक्षाओं पर इसका असर पद सकता है वे निम्नलिखित हैं.
CTET परीक्षा जुलाई 2020 : सीटीईटी जुलाई 2020 परीक्षा 5 जुलाई 2020 को होने वाली है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जून के तीसरे सप्ताह में जारी किया जाना था लेकिन अभी तक इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है. लाखों स्टूडेंट्स जो इस परीक्षा में शामिल होना चाह रहें हैं वे एडमिट कार्ड को लेकर अब संशय की स्थिति में हैं.
JEE Mains परीक्षा 2020: जेईई मेंस की परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जा चुका है. यह परीक्षा 18 से 23 जुलाई के बीच होनी है लेकिन सीबीएसई की पेंडिंग परीक्षा जिन कारणों से स्थगित की गई है क्या वे कारण 18 जुलाई तक खत्म हो जायेंगें? ऐसी दशाओं में जेईई मेंस की परीक्षा देने वाले करीब 20 मिलियन स्टूडेंट्स भी संशय की स्थिति में हैं.
NEET-नीट परीक्षा : मेडिकल कोर्सेस में दाखिले के लिए होने वाला एंट्रेंस एग्जाम NEET 26 जुलाई को होना है. सीबीएसई की पेंडिंग परीक्षाएं कैंसिल होने से इसका असर इस परीक्षा पर पड़ सकता है.
JEE एडवांस्ड: JEE Mains के रिजल्ट जारी होने के बाद JEE एडवांस्ड की परीक्षा होती है. क्योंकि जो कैंडिडेट्स JEE Mains परीक्षा में सफल होते हैं. वे ही इस परीक्षा में शामिल होने पात्र होते हैं. इस लिए JEE Mains की परीक्षा का असर JEE एडवांस्ड पर जरूर पड़ेगा.
ICSE Board की परीक्षा भी हो सकती है रद्द : ICSE Board ने कहा था कि सीबीएसई की पेंडिंग परीक्षा के बारे में सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला होगा वही हम भी मानेंगें.
CBSE बोर्ड की पेंडिंग परीक्षाएं कैंसिल, JEE Main और NEET 2020 का लेटेस्ट अपडेट देखें यहां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI