Supreme Court ने जारी किए जूनियर कोर्ट असिस्टेंट एग्जाम के एडमिट कार्ड
JCA Admit Card 2022: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने जेसीए परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं.
Supreme Court JCA Admit Card 2022: सुप्रीम कोर्ट ने जूनियर कोर्ट असिस्टेंट परीक्षा 2022 (JCA Exam 2022) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट main.sci.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
जूनियर कोर्ट असिस्टेंट भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 26 और 27 सितंबर 2022 को होगा. इस परीक्षा के द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में जूनियर कोर्ट असिस्टेंट (Juniour Corurt Assistant) के 210 पद भरे जाने हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई 2022 तक मांगे गए थे. इसके लिए 18 वर्ष से 30 वर्ष तक के युवाओं द्वारा आवेदन किया गया था. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र छूट प्रदान की गई थी. इस परीक्षा के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए अप्लाई किया है उनके पास कंप्यूटर की जानकारी और 35 शब्द प्रति मिनट की इंग्लिश टाइपिंग स्किल होनी जरूरी है.
इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट main.sci.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: अब उम्मीदवार होम पेज पर सुप्रीम कोर्ट रिक्रूटमेंट के लिंक पर क्लिक करें और पेज खोलें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार को जूनियर कोर्ट असिस्टेंट एग्जाम के ए़डमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार के सामने एक नोटिस खुलेगा.
- स्टेप 5: उम्मीदवार नोटिस में दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 6: अब उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
- स्टेप 7: इस पेज पर उम्मीदवार अपना एप्लिकेशन नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें.
- स्टेप 8: इसके बाद उम्मीदवार की स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा जसी वह डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI