(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Supreme Court Recruitment 2018: सुप्रीम कोर्ट में निकली हैं 78 नौकरियां, ऐसे करें अप्लाई
Supreme Court Recruitment 2018: जूनियर कोर्ट अटेंडेंट और चैंबर कोर्ट अटेंडेंट की बेसिक सैलरी 21,700 रुपये है, जबकि दूसरे भत्ते मिलाकर कुल 33,315 रुपये हर महीना मिलेंगे.
Supreme Court Recruitment 2018: सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने जूनियर कोर्ट अटेंडेंट और पोस्ट चैंबर अटेंडेंट के लिए नई भर्ती निकाली है. सुप्रीम कोर्ट के नोटिफिकेशन में जूनियर कोर्ट अटेंडेंट के लिए 65 नौकरियां हैं, जबकि पोस्ट चैंबर अटेंडेंट के लिए 13 पोस्ट हैं. पोस्ट चैंबर अटेंडेंट और जूनियर कोर्ट अटेंडेंट दोनों के पदों को ग्रुप C में रखा गया है.
जूनियर कोर्ट अटेंडेंट और चैंबर कोर्ट अटेंडेंट की बेसिक सैलरी 21,700 रुपये है, जबकि दूसरे भत्ते मिलाकर कुल 33,315 रुपये हर महीना मिलेंगे. इन दोनों पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेंट्स को सुप्रीम कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट http://supremecourtofindia.nic.in/ पर जाना होगा.
महत्वपूर्ण तारीख
एप्लिकेशन की शुरुआत : 21 मार्च, 2018
आखिरी तारीख : 15 अप्रैल, 2018
आयु सीमा : जनरल- 18 से 27 साल
पोस्ट विवरण : जूनियर कोर्ट अटेंडेंट - 65
पोस्ट चैंबर अटेंडेंट - 13
योग्यता : 10th पास
एप्लिकेशन फीस : जनरल/OBC - 300 रुपये
SC/ ST/ : Rs 150
Ex-Servicemen/ PWD/ Dependent of Freedom Fighter - 150 रुपये
एप्लिकेशन के लिए फीस को ऑनलाइन पे किया जा सकता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI