University Final Year Exam UGC Guidelines 2020: सुप्रीम कोर्ट में यूजीसी की नई गाइडलाइन्स पर सुनवाई आज {31 जुलाई 2020} सामाप्त हो गई अगली सुनवाई को 10 अगस्त 2020 को होगी. अब  विश्वविद्यालय के फाइनल ईयर की  परीक्षा पर फैसला 10 अगस्त 2020 को आएगा.


यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) की जारी की गई नई गाइड लाइन के मुताबिक देश भर के यूनिवर्सिटीज, महाविद्यालयों, और उच्च शिक्षा संस्थानों में 30 सितम्बर 2020 तक यूजी और पीजी की फाइनल ईयर और फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाओं को आयोजित करने सम्बन्धी आदेश पर सुप्रीम कोर्ट में अब 10 अगस्त 2020 को अगली सुनवाई की तारीख तय की गई है.




छात्र कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इन परीक्षाओं को रद्द करने की मांग कर रहे हैं और इसीलिए छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.  उम्मीद यही है कि आज इस सुनवाई में फाइनल ईयर / फाइनल सेमेस्टर की इन परीक्षाओं को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी.


यूजीसी ने दाखिल किया है अपना हलफनामा- यूजीसी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए अपने हलफनामें में कहा है कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए ही देश भर के यूनिवर्सिटीज और डिग्री कॉलेजों में फाइनल ईयर या फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं कराने के लिए गाइड लाइन जारी की गई है. यूजीसी ने अपने हलफनामें में यह भी कहा है कि फाइनल ईयर की परीक्षाएं छात्रों के लिए काफी इम्पोर्टेन्ट होती है क्योंकि इसी परीक्षा के आधार पर छात्रों का भविष्य निर्भर करता है. इसलिए फाइनल ईयर की परीक्षा के बगैर इन परीक्षाओं के रिजल्ट जारी नहीं किए जा सकते हैं.


यूजीसी ने कोर्ट को इसी हलफनामें के जरिए यह भी बताया कि 30 सितम्बर 2020 तक फाइनल ईयर की परीक्षाएं आयोजित कराने का एक मकसद इसके द्वारा छात्रों की आगे की पढ़ाई में होने वाले विलम्ब को रोकना भी है. आयोग ने कोर्ट को यह भी अवगत कराया है कि छात्रों की उच्च शिक्षा के सम्बन्ध में नीतिगत फैसला लेने का उसका पूरा अधिकार है और इसी अधिकार के तहत उसने फाइनल ईयर की या फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाओं को आयोजित करने का निर्णय लिया है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI