कानून की पढ़ाई में दाखिले के लिए देश की सबसे बड़ी परीक्षा CLAT में हुई गड़बड़ी पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई कल तक के लिए टाल दी है. कोर्ट ने असंतुष्ट छात्रों की शिकायत दूर करने के लिए व्यवस्था बनाने को कहा है.
13 मई को देश भर में हुई इस ऑनलाइन परीक्षा में काफी तकनीकी गड़बड़ी हुई थी. स्क्रीन पर प्रश्न पत्र नज़र न आने से लेकर, प्रश्न हल करने के लिए अलग-अलग परीक्षार्थी को अलग-अलग समय मिलने जैसी तमाम दिक्कतें सामने आई थीं.
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में 13 मई को हुई परीक्षा रद्द कर इसे दोबारा आयोजित करने की मांग की गई है. हालांकि, कोर्ट ने कहा कि परीक्षा देने वाले 54,464 छात्रों में से हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में 251 छात्रों ने याचिका दायर की है. हमें ये देखना होगा कि क्या इनकी शिकायतें दूर करने की कोई व्यवस्था बन सकती है.
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में ये बताया गया है कि देश के 6 हाई कोर्ट में इस मसले पर याचिकाएं दाखिल हुई हैं. इसलिए, ये ज़रूरी है कि सुप्रीम कोर्ट सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करे. सुप्रीम कोर्ट ने इसे मानते हुए कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, कलकत्ता और पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट अपने यहां चल रहे मुकदमों में फिलहाल कोई आदेश जारी न करें.
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में इस महीने के अंत तक आने वाले CLAT के नतीजों पर रोक लगाने की भी मांग की गई है. हालांकि, कोर्ट छात्रों की शिकायतें दूर करने के लिए व्यवस्था पर सुझाव को देखने के बाद ही कोई फैसला लेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI