​Suryakumar Yadav Education: भारतीय अंतरराष्ट्रीय टीम में सूर्य चमक रहा है. जी हां हम बात कर रहे हैं बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की. सूर्य ने अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया है कि वह 360 डिग्री प्लेयर हैं. वह जहां चाहें वहां शॉट मार सकते हैं. वह इस साल टी 20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक छक्के मारने वाले प्लेयर बन गए हैं. यादव ने अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में 277 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 22 गेंदों में 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.


साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में सूर्य टी20 क्रिकेट करियर के इतिहास में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. सूर्यकुमार ने 174 के बेहद शानदार स्ट्राइक रेट से 573 गेंद में एक हजार रन बनाए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के बिग शो के नाम से जाने वाले ग्लेन मैक्सवेल के नाम था. मैक्सवेल ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 604 गेंदों का सामना किया था.


सूर्य कल के मैच में खेली गई पारी में भारत की तरफ से टी 20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. भारत की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक युवराज सिंह (Yuvaraj Singh) ने लगाया था. युवी ने इस मुकाम को पाने के लिए महज 12 गेंदों का सामना किया था. सूर्य ने भी ये कारनामा मात्र 18 बाल में कर के दिखाया है. इससे पहले केएल राहुल (KL Rahul) भी 18 गेंदों पर 50 रन बना चुके हैं.


बीकॉम पास हैं यादव
सूर्यकुमार यादव ने अपनी स्कूली शिक्षा एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल से पूरी की है. उन्होंने पिल्लई कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स, मुंबई से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. इस कॉलेज से उन्होंने बीकॉम की है. उनके पिता अशोक कुमार यादव BARC में इंजीनियर हैं. उन्हें बचपन से ही क्रिकेट और बैडमिंटन का शौक था. लेकिन एक दिन उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट या बैडमिंटन में से किसी एक को चुनने के लिए कहा इसके बाद सूर्यकुमार ने क्रिकेट को चुना. सूर्य का जन्म 14 सितम्बर 1990 को हुआ था. उनकी मां का नाम स्वप्ना यादव है.


KL Rahul: कितने पढ़े-लिखे हैं भारत के हैंडसम हंक ओपनर केएल राहुल, इस हीरोइन के साथ 'इश्क' भी चर्चा में


​​R Ashwin's Qualification: कलाई का वो जादूगर जो क्रिकेटर न होता तो IT engineer बनता, ये है अश्विन की एजुकेशन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI