Suryakumar Yadav Education: इंडियन क्रिकेट टीम ने कल ज़िम्बावे के खिलाफ 71 रन से जीत अर्जित कर ऑस्ट्रेलिया में आयोजित आईसीसी टी-20 विश्वकप के सेमीफइनल में जगह बना ली है. भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने का क्रेडिट काफी हद तक इंडिया के मिस्टर 360 सूर्य कुमार यादव को जाता है. वह क्रीज पर आते ही विरोधी टीम के गेंबादजो की ऐसी पिटाई शुरू करते हैं कि गेंदबाज सोच में पड़ जाता है कि आखिर सूर्य को गेंद किस जगह पर डालें.
अगर अब तक हुए टूर्नामेंट की बात करें तो सूर्यकुमार यादव ने करीब 200 के स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं. सूर्य कुमार ने लीग स्टेज के आखिरी मैच में ज़िम्बावे के खिलाफ मात्र 25 गेंदों में 61 रनों की धुआंधार पारी खेली और विपक्षी टीम के गेंदबाजों को चारों खानों चित कर दिया. सूर्य कुमार की तारीफ करते हुए इस वक्त भारतीय टीम के कप्तान, खिलाड़ी, कोच और पूर्व खिलाड़ी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सूर्य दुनिया में नंबर एक टी20 बल्लेबाज हैं. वह निरंता और शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं.
कितने पढ़ें हैं सूर्यकुमार
स्टार खिलाडी सूर्यकुमार यादव ग्रेजुएट हैं. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल से पूरी की है. इसके अलावा सूर्य ने पिल्लई कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स, मुंबई से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने यहां से बीकॉम की पढ़ाई की है. सूर्य के पिता अशोक कुमार यादव BARC में इंजीनियर हैं. सूर्य के पिता ने एक दिन उन्हें क्रिकेट या बैडमिंटन में से किसी एक को चुनने के लिए कहा इसके बाद सूर्यकुमार ने क्रिकेट को चुना. सूर्यकुमार यादव का जन्म 14 सितम्बर 1990 को हुआ था. सूर्य की मां का नाम स्वप्ना यादव है.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI