IAS Success Story: महज 22 साल की उम्र में आईएएस बनीं स्वाति, माफिया भी खाते हैं खौफ
Success Story of Swati: आईएएस स्वाति मीणा (IAS Swati Meena) काफी निडर और दबंग अधिकारी हैं. स्वाति के नाम से खनन माफिया तक खौफ खाते हैं.
Success Story of IAS: हर एक मेधावी छात्र का सपना होता है कि वह यूपीएससी की परीक्षा पास कर अधिकारी बने. लेकिन यह सपना बहुत कम लोगों का पूरा होता है. अधिकारी बनने का सपना देख आईएएस अधिकारी बनने वाली स्वाति मीणा (Swati Meena) ने महज 22 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास कर ली थी. वह आपने बैच की सबसे कम आयु की आईएएस अधिकारी बनी थीं.
स्वाति की मां की रिश्तेदारी की एक बहन अधिकारी थी. उनके पिता जब भी उनसे मिलते थे तो बहुत खुश होते थे. पिता की यह खुशी देखकर स्वाति के मन में भी अधिकारी बनने का ख्याल आया और उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) देने की ठान ली. स्वाति ने जब अपना यह फैसला सुनाया तो उनके पिता ने इसका समर्थन किया. हालांकि उनकी मां उन्हें डॉक्टर (Doctor) बनाना चाहती थी.
पिता ने की मदद
राजस्थान की स्वाति मीणा ने अपनी पढ़ाई अजमेर की थी. स्वाति की मां पेट्रोल पंप (Petrol Pump) चलाती थीं उनके पिता पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षा के लिए उनकी लगातार मदद करते थे. पिता ने उनकी लगातार तैयारी करवाई. इसके लिए स्वाति के कई इंटरव्यू भी उन्होंने लिए ताकि बेटी बेहतर तैयारी कर सके. कड़ी मेहनत के बाद स्वाति ने 2007 में आयोजित यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया में 260 वीं रैंक हासिल की और आईएएस अफसर बनीं. वह उस बैच की सबसे कम उम्र की आईएएस थीं. इसके बाद उन्हें मध्य प्रदेश कैडर (Madhya Pradesh Cadre) मिला.
निडर अफसर हैं स्वाति
आईएएस अधिकारी स्वाति मीणा निडर और दबंग अधिकारी मानी जानी जाती हैं. मध्य प्रदेश के मंडला में पोस्टिंग के दौरान खनन माफियाओं पर उन्होंने कड़ी कार्रवाई की. जब वह मंडला में कलेक्टर बनकर पहुंचीं तो खनन माफिया के बारे में कई विभागों से मिली शिकायत के आधार पर उन्होंने कार्रवाई की. इसके बाद से खनन माफिया उनसे खौफ खाने लगे.
IAS Interview Questions: वह कौन सा अंग है जो बचपन से बूढ़े हो जाने तक नहीं बढ़ता?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI