SWAYAM Registration 2023 Last Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज यानी 22 जनवरी 2023, दिन रविवार को SWAYAM परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर देगी. वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे आज के आज फॉर्म भर दें. आज शाम पांच बजे तक अप्लाई किया जा सकता है इसके बाद एप्लीकेशन लिंक डिएक्टिव कर दिया जाएगा. ये भी जान लें कि आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, जिसके लिए कैंडिडेट्स को SWAYAM की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – swayam.nta.ac.in. नोटिस में साफ कहा गया है कि डेडलाइन के बाद सबमिट किए गए एप्लीकेशन किसी भी हाल में स्वीकर नहीं होंगे.
फीस भरने के लिए ये है डेडलाइन
जहां SWAYAM परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज है, इसी के साथ परीक्षा शुल्क भरने की अंतिम तारीख भी आज ही है. अंतर केवल इतना है कि फॉर्म आज शाम पांच बजे तक भरे जा सकते हैं और फीस रात 11.50 बजे तक भरी जा सकती है.
क्या लिखा है नोटिस में
नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक, ‘इसके द्वारा यह सूचित किया जाता है कि SWAYAM जुलाई 2022 सेमेस्टर परीक्षाएं 25-26 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएंगी. एनटीए की वेबसाइट पर होस्ट किए गए सूचना बुलेटिन पर सत्रवार प्रश्नपत्रों की सूची उपलब्ध है.’
आगे बढ़ाई गई थी अंतिम तारीख
कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ायी थी. उनकी डिमांड पर अंतिम तारीख 22 जनवरी 2023 कर दी गई थी. कुछ ही दिनों में एप्लीकेशन में करेक्शन करने के लिए विंडो भी खुल जाएगी. इसके बाद उम्मीदवार आवेदन में सुधार कर सकेंगे.
इन स्टेप्स से करें आवेदन
- SWAYAM परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी swayam.nta.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो - “Login for SWAYAM (July 2022 Semester) Exam Registration”.
- अगले स्टेप में खुद को रजिस्टर करें और एप्लीकेशन फॉर्म भर दें.
- अब एप्लीकेशन फीस भरें और फॉर्म सबमिट कर दें.
- इतना करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें. ये आगे काम आ सकता है.
- ये भी जान लें कि स्वयं परीक्षा एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है जो ऑनलाइन आयोजित की जाएगी.
इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई.
यह भी पढ़ें: RRB NTPC लेवल 3 परीक्षा के नतीजे घोषित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI