Symbiosis International University ने SET 2020 एग्जाम किया स्थागित
सिमबायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने बीबीए, डिजाइन, लॉ और इंजीनियरिंग आदि कोर्सेस में एडमीशन के लिये होने वाली एसईटी परीक्षा 2020 को कोरोना के कारण हुये लॉकडाउन की वजह से फिलहाल स्थागित कर दिया है. आवेदन की अंतिम तिथि को भी आगे बढ़ा दिया गया है.
SET 2020 Postponed Due To Corona Lockdown: सिमबायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी) यूनिवर्सिटी ने विभिन्न कोर्सेस में एडमीशन के लिये होने वाली कॉमन परीक्षा एसईटी 2020 को कोरोना वायरस के कारण उपजे हालातों को देखते हुये फिलहाल टाल दिया है. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि सिमबायोसिस इंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से बीबीए, डिजाइन, लॉ और इंजीनियरिंग आदि विभिन्न कोर्सेस में एडमीशन मिलता है. अब यह परीक्षा कब होगी इस बारे में फिलहाल कोई सूचना नहीं है. सिमबायोसिस यूनिवर्सिटी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, एसईटी बीबीए 2020, एसईटी डिजाइन 2020, एसईटी लॉ 2020 और सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा या एसआईटीईईई 2020 के लिए एसईटी 2020 परीक्षा की तारीखें अगली सूचना तक स्थागित कर दी गई हैं.
एसईटी परीक्षा 2020 के लिये आवेदन की तारीख भी आगे बढ़ी –
एसईटी परीक्षा 2020 के स्थागित होने के साथ ही दूसरी महत्वपूर्ण सूचना यह है कि इस परीक्षा के लिये, किसी भी कोर्स के लिये आवेदन करने की तारीख को भी आगे बढ़ा दिया गया है. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि पहले एसईटी परीक्षा 2020 के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 अप्रैल थी और पुराने शिड्यूल के अनुसार इस साल की एसईटी परीक्षा 02 मई 2020 को आयोजित होनी थी. हालांकि अब इन तारीखों में बदलाव हो गया है. परीक्षा की तारीख जहां अभी घोषित नहीं हुई है, वहीं इस परीक्षा के लिये एप्लीकेशन भरने की अंतिम तारीख अब 10 मई 2020 कर दी गयी है. बाकी आवेदन करने से लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिये एसईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.set-test.org. तो जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे इस मौके का लाभ उठाकर अप्लाई कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI