SITEEE 2020 Admit Card Released: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने एसआईटीईईई परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज़ कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल सिम्बायोसिस की इस परीक्षा में बैठ रहे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है set – test.org. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपनी एसईटी आईडी और पासवर्ड, लिंक पर डालना होगा. ये डिटेल्स डालने के बाद ही कैंडिडेट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जैसा की हम जानते ही हैं कि बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में नहीं बैठ सकते इसलिए कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे समय से अपना एसआईटीईईई परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस साल की एसआईटीईईई परीक्षा 19 जुलाई 2020 को आयोजित होगी. एडमिट कार्ड पर ही एग्जाम का शेड्यूल भी दिया होगा.


ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की  आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वहां होम पेज पर एसआईटीईईई 2020 एडमिट कार्ड नाम का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें. अब अपनी एसईटी आईडी और पासवर्ड दिए गए लिंक पर डालें. इतना करते ही एसआईटीईईई परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


एडमिट कार्ड पर होंगे ये डिटेल्स –


सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी एसआईटीईईई परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड पर बहुत सी जानकारियां दी होंगी जैसे कैंडिडेट का नाम और रोल नंबर, एग्जामिनेशन का नाम, एग्जामिनेशन सेंटर और उसका एड्रेस, एग्जाम्स का शेड्यूल और परीक्षा के दिन जो भी इंस्ट्रक्शंस फॉलो करने हैं उनकी सूची. आधिकारिक वेबसाइट पर दिये गए नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए उपस्थित होने से पहले एसआईटीईईई परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड पर अपनी लेटेस्ट पासपोर्ट साइज की कलर्ड फोटो चिपकानी होगी.


अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली अगले सेमेस्टर से लांच करेगी पांच नए कोर्स

KBC: महाभारत से जुड़े इस प्रश्न का उत्तर क्या आप जानते हैं, शो में पूछा जा चुका है ये सवाल 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI