Symbiosis SLAT रिजल्ट 2020 हुआ घोषित, ऐसे डाउनलोड करें अपना Scorecard
Symbiosis International University ने Law Admission Test 2020 का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है. ऑफिशियल वेबसाइट से इन स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड करें रिजल्ट.
Symbiosis SLAT Result 2020 Declared: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने कुछ समय पहले सिम्बायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट (SLAT) 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. ये रिजल्ट डिजिटल स्कोरकार्ड के फॉर्म में रिलीज हुआ है, जिसे ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको set-test.org पर जाना होगा. यहां अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालने के बाद आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं. यह एग्जाम पोर्टल है, जिस पर स्टूडेंट्स को लॉगइन करना है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिम्बायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट 2020 आयोजित हुआ था 26 से 28 जुलाई 2020 के मध्य. यह एक इंटरनेट बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट था. यह एक स्क्रिनिंग टेस्ट था जिसके माध्यम से सिम्बायोसिस के बहुत से इंस्टीट्यूट्स में कैंडिडेट्स को डिफरेंट लॉ प्रोग्राम्स के लिए सेलेक्ट किया जाता है. इस परीक्षा के द्वारा सिम्बायोसिस के पुणे, हैदराबाद, नॉएडा और नागपुर सेंटर्स के लिए स्टूडेंट्स का सेलेक्शन होता है. वर्तमान में यूनिवर्सिटी लॉ के विभिन्न कोर्सेस जैसे पांच साल के इंटीग्रेटेड अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए स्टूडेंट्स का चयन करती है. इन कोर्सेस में बैचलर ऑफ आर्ट्स एंड बैचलर ऑफ लॉ, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एंड बैचलर ऑफ लॉ जैसे विभिन्न प्रोग्राम शामिल हैं.
कैसे चेक करें स्कोरकार्ड –
इस साल कोविड की वजह से एसएलएटी परीक्षा 2020 पूरी तरह ऑनलाइन संपन्न हुई थी. इसी प्रकार स्कोरकार्ड भी ऑनलाइन ही रिलीज हुए हैं. कैंडिडेट्स इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट यानी set-test.org पर जाएं.
- यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो SLAT Scorecard.
- इस लिंक पर क्लिक करते ही आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा.
- इस नये पेज पर अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स सही-सही भरें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका एसएलएटी 2020 स्कोरकार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट भी निकालकर रख सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI