'तारक मेहता' शो के बिड़े मास्टर की बेटी सोनू की हुई शादी, जानिए कितनी हैं पढ़ी-लिखी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में काम कर चुकीं सोनू अब सिंगल से मैरिड हो गईं हैं. शो में बिड़े मास्टर कि बेटी का किरदार निभा चुकी झील मेहता असल जिंदगी में पढ़ाई में काफी अच्छी रही हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में काम कर चुकीं सोनू अब सिंगल से मैरिड हो गई हैं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ ही शादी रचाई है. कहा जा रहा है कि उनकी शादी 28 दिसंबर को हुई है. उन्होंने इसकी सूचना सोशल मीडिया पर 31 दिसंबर को पोस्ट शेयर करके दी है. शो में बिड़े मास्टर की बेटी का किरदार निभा चुकी झील मेहता असल जिंदगी में पढ़ाई में काफी अच्छी रही हैं.
साल 2024 के अंतिम दिन पोस्ट कर चौंकाया
टीवी की दुनिया में अपनी शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाली झील मेहता, जो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू का किरदार निभाती थीं, साल के आखिरी दिन उनके द्वारा की गई उनकी एक पोस्ट ने सबको हैरान कर दिया है. झील, जो 28 जून 1995 को मुंबई में जन्मी थीं, वो मूल रूप से गुजरात की निवासी हैं. उनके माता-पिता, लता मेहता (जो एक ब्यूटीशियन हैं) और नलिन मेहता (जो एक व्यवसायी हैं), ने हमेशा उनके करियर को लेकर समर्थन किया है.
यह भी पढ़ें-
हमेशा रहीं टॉपर
झील ने बचपन से ही एक्टिंग के साथ-साथ शिक्षा पर भी ध्यान दिया. 10वीं कक्षा की परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने के बाद, उन्होंने कॉमर्स स्ट्रीम को चुना और मुंबई विश्वविद्यालय के एनएमएमआईएस कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई की.
यह भी पढ़ें-
पढ़ाई के चलते छोड़ा था शो
उन्होंने जब सिर्फ 10 साल की उम्र में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू का किरदार निभाना शुरू किया था, तो वह बहुत ही चतुराई से पढ़ाई और अभिनय दोनों में संतुलन बनाकर शो के दर्शकों का मनोरंजन करती रहीं. इस शो में उन्होंने चार साल तक काम किया. लेकिन बाद में उन्होंने अपनी पढ़ाई पर अधिक फोकस करने का निर्णय लिया और एसएससी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने की दिशा में कदम बढ़ाए.
यह भी पढ़ें-
MPPSC राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम जारी, इतने कैंडिडेट्स हुए पास
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI