Interview Tips: साक्षात्कार के दौरान न करें बॉडी लैंग्वेज से जुड़ी ये गलतियां, पड़ सकती हैं भारी
Interview Cracking Tips: जॉब के लिए इंटरव्यू देने जाएं तो बॉडी लैंग्वेज से जुड़ी कुछ गलतियों से बचें. ठीक से हाथ मिलाने से लेकर, सीधे बैठने तक जानें इंटरव्यू क्रैक करने के जरूरी टिप्स.
Right Body Language For Interview: इंटरव्यू के लिए जाते समय आप क्या पहनते हैं, कैसे तैयार होते हैं और कितना पढ़ते हैं, इनके अलावा भी कुछ जरूरी बातें है जिनका ध्यान आपको रखना चाहिए. इनमें से एक है बॉडी लैंग्वेज. अगर आपकी बॉडी लैंग्वेज जवाबों से मैच नहीं खा रही तो हो सकता है कि सही जवाब देने के बावजूद आपका सेलेक्शन न हो. साक्षात्कार में केवल यही मायने नहीं रखता बल्कि आपका उठने-बैठने का तरीका, हाव-भाव, आपके हाथ के एक्शन आदि बहुत कुछ महत्व रखता है. आज जानते हैं इंटरव्यू के लिए सही बॉडी लैंग्वेज क्या है.
ऐसे हो शुरुआत
जब आप इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो हाथ मिलाते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें कि हाथ न तो बहुत तेजी से मिलाएं न ही बहुत हल्के. मतलब हाथ की पकड़ न बहुत ढ़ीली हो और न बहुत तेज. साथ ही हाथ पसीने से गीले या ठंडे हों तो उन्हें पहले पोछ लें. ये इंटरव्यूअर के सामने न करें.
दूसरी जरूरी बात की हैंडशेक करते समय इंटरव्यूअर की आंखों में आंखें डालकर देखें. आई कॉन्टैक्ट का खास ध्यान रखें. आंख नीची करते हुए या कहीं और देखते हुए हैंडशेक न करें.
पैर क्रॉस न करें
आप चाहें महिला हों या पुरुष इंटरव्यू देने के दौरान पैर क्रॉस करके न बैठें. पीठ सीधी रखें, चिन ऊपर करें और अटेंशन की मुद्रा में बैठें. लड़कियां दोनों पैर नीचे और सीधे रखते हुए एक पैर दूसरे से हल्का पीछे ले जा सकती हैं. और लड़के दोनों पैर सीधे, नीचे से जुड़े और ऊपर से हल्के खुले रखकर बैठ सकते हैं. कुर्सी पर सीधा बैठें, बैक स्ट्रेट होनी चाहिए. ढीला-ढाला पोस्चर अच्छा इम्प्रेशन नहीं डालता.
हाथ पैर पर रखें बाजुओं से क्रॉस न करें
हाथों को सीधे रखें और अपनी जांघ पर रखकर बैठें. न इन्हें क्रॉस करें और न ही अपनी जेब में डालें. इसके साथ ही जब तक आगे आकर कोई बात समझानी न हो तब तक अपने हाथ टेबल पर भी न ले जाएं. बेवजह के हैंड मूवमेंट्स न करें. कुछ हद तक हाथों के एक्शन से अपनी बात समझायी जा सकती है पर बहुत ज्यादा मूवमेंट जल्दबाजी और एंग्जाइटी दर्शाता है. बैठते समय अपने हाथों से बार-बार बालों को छूना, उन्हें शरीर के बाकी अंगों तक ले जाना अच्छा नहीं माना जाता.
यह भी पढ़ें: ICAI CA फाउंडेशन परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI