नई दिल्ली: यूपीटीईटी की परीक्षा में जो लोग भाग लेने जा रहे हैं ये खबर उनके लिए है. यूपीटीईटी की परीक्षा बेहद महत्वपूर्ण परीक्षा होती है. इस परीक्षा में हर साल लाखों लोग बैठते हैं लेकिन सफल होने वालों की संख्या बहुत कम होती है. इस साल होने जा रही परीक्षा के लिए 16.34 लाख लोगों ने आवेदन किया था.


यूपी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2020 दो भागों में आयोजित की जाती है. इसमें पहली परीक्षा प्राथमिक शिक्षक के लिए जो 1 से 5वीं क्लास के लिए है. वहीं दूसरा परीक्षा उन लोगों के लिए है जिन्होंने उच्च प्राथमिक शिक्षक के लिए आवेदन किया है ये 6ठीं से  8वीं क्लास के लिए है. इस परीक्षा के दोनों भागों में पूछ जाने वाले सभी प्रश्न बहु विकल्पीय होंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक पर आधारित किया गया है.


यूपीटीईटी परीक्षा पैटर्न पेपर 1


इस पेपर के अंर्तगत बाल विकास अध्यापन, गणित, भाषा-1 हिंदी, भाषा-2 अंग्रेजी, ऊर्दू संस्कृत में से कोई एक, पर्यावरण से जुड़े कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं. सभी विषयों से 30-30 प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रत्येक प्रश्न का 1 अंक है. इन सभी सवालों को हल करने का समय 150 मिनट निर्धारित होता है.


समय कम, करें रिवीजन


इस परीक्षा की तैयारी पूर्व में शुरू की जाती है ऐसे में मान लिया जाता है कि जो लोग परीक्षा में शमिल हो रहे हैं उन्होंने सभी विषयों को अच्छी तरह से तैयार कर लिया होगा. अब ये समय तैयारी का नहीं है. जो कुछ भी घंटे बचे हैं इन घंटों में सही रणनीति बनाकर तैयार विषयों का दो से तीन बार रिवीजन कर लिया तो सफलता की संभावना बढ़ जाती है.


इन बातों का रखें ध्यान


-    तैयार नोटस को एक बार देख लें.
-    भाषा आदि से जुड़े सवालों को अच्छे ढंग ये याद कर लें
-    गणित के सवालों को हल करने के लिए सूत्रों को याद करें
-    जो सवाल कई बार पूछे जा चुके हैं उनसे जुड़े अन्य सवालों को भी देख लें
-    पर्यावरण से जुडें प्रश्नों के लिए बीते तीन माह में इस विषय की प्रमुख घटनाओं पर भी नजर डाल लें


समय प्रबंधन का रखें ध्यान


-    इस परीक्षा में समय प्रबंधन का विशेष महत्व है.
-    प्रवेश पत्र को सबसे पहले रख लें
-    कम से कम से दो बॉल पेन, पेंसिंल और रबर रख लें
-    जो प्रश्न अच्छे ढंग से आते हैं उन्हें पहले करें
-    गणित के सवालों को करते समय जल्दबाजी न करें
-    सवाल को हल करने से पहले कम से कम दो बार जरूर पढ़ें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI