चैन्नई: तमिलनाडु बोर्ड ने कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है. जो भी छात्र 12वीं की परीक्षा में बैठे थे वह तमिलनाडु बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- www.tnresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परीक्षा में कुल 91.30 फीसदी छात्र सफल रहे हैं. इस परीक्षा में जहां 93.64 फीसदी लड़कियों ने सफलता प्राप्त की है वहीं, 88.57 फीसदी लड़कों को सफलता प्राप्त मिली है.
कैसे चेक करे परिणाम-
सबसे पहले तमिलनाडु बोर्ड की वेबसाइट- www.tnresults.nic.in खोलें
यहां इस लिंक- TN HSC (+2) Result 2019 पर क्लिक करें
यहां अपना रोल नंबर इंटर करें
इसके बाद आपका रिजल्ट आ जाएगा
तमिलनाडु बोर्ड की परीक्षा में इस बार 8,69,423 छात्रों ने रजिस्टर किया था जिसमें से 8,42,512 छात्र परीक्षा में बैठे थे. प्रदेश के 1,281 स्कूलों के छात्र ने 100 फीसदी रिजल्ट दिया है. पूरे राज्य में तिरूपुर जिले का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है. यहां के 95.37 प्रतिशत छात्र परीक्षा में सफल रहे हैं.
बता दें कि तमिलनाडु बोर्ड की परीक्षा एक मार्च से 19 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. जो छात्र एग्जाम में असफल हुए हैं उनके लिए बोर्ड के द्वारा जल्द ही सप्लिमेंटरी एग्जाम का डेट जारी किया जाएगा. अगर छात्र अपने आंसर शीट को फिर से चेक कराना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें 305 रुपए का पेमेंट करना होगा.
यह भी पढ़ें-
Lok Sabha Election: दूसरे दौर में 67% मतदान, पुद्दुचेरी में सबसे ज्यादा 78 फीसदी मतदान
प्रधानमंत्री हो तो अखिलेश यादव या मायावती जैसा हो- शत्रुघ्न सिन्हा
चुनाव आयोग ने लॉन्च किया 'वोटर टर्नआउट' एप, ये होगा खास
देखें वीडियो-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI